राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, सचिन पायलट को यहां से मिला टिकट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 21, 2023, 03:04 PM IST

 Rajasthan Election Congress List

Rajasthan Congress Candidates List 2023: राजस्थान में कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 33 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद लिस्ट सामने आई है.

डीएनए हिंदी: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली उम्मीदवार लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में पार्टी ने 33 उम्मीदारों के नामों का ऐलान किया है. कांग्रेस की पहली सूची में अशोक गहलोत के साथ ही सचिन पायलट, दिव्या मदेरणा, गोविंद सिंह डोटासरा, डॉ. अर्चना शर्मा, ममता भूपेश के साथ ही अशोक चांदना का नाम भी शामिल है. कांग्रेस की पहली लिस्ट में प्रत्याशियों के चयन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है.

कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, गहलोत को उनके विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा से ही उम्मीदवार बनाया गया है. पायलट टोंक से चुनाव लड़ेंगे, जहां से वह वर्तमान विधायक हैं. कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी को उनके वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र नाथद्वार से उम्मीदवार बनाया है. बायतू से पूर्व मंत्री हरीश चौधरी और सवाई माधोपुर से दानिश अबरार को टिकट दिया गया है. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने गत बुधवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा की थी. राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान होगा, मतगणना तीन दिसंबर को होगी. 

इसे भी पढ़ें- कैसे गगनयान के क्रू मॉड्यूल ने भरी उड़ान, कितनी सफल रही पहली उड़ान? देखें

पढ़िए पूरी लिस्ट 

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपनी ही सीट लक्ष्मणगढ़ से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा ओसियां से दिव्या मदेरणा, हिंडोली से अशोक चांदना,  सवाई माधोपुर से दानिश अबरार, जोधपुर से मनीषा पंवार और सादुलपुर से कृष्णा पूनिया को टिकट मिली है. 33 प्रत्याशियों की लिस्ट में 32 नाम पुराने ही हैं, इस बार मुंडावर से ललित यादव का नाम जुड़ा है, जो पिछली बार बीएसपी से चुनाव लड़े थे. वहीं, राजस्थान में कांग्रेस को जोरदार टक्कर देने की तैयारी कर रही भाजपा ने चुनाव की घोषणा वाले दिन ही 41 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए

 

rajasthan congress Rajasthan Election 2023 rajasthan elections Hindi News rajasthan news in hindi