डीएनए हिंदीः कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष पद चुनाव और राजस्थान के हल को लेकर आज दिल्ली में अहम बैठक है. बैठक के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) दिल्ली पहुंच रहे हैं. वह आज सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ मुलाकात करेंगे. राजस्थान विवाद के बाद माना जा रहा था कि अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हो गए हैं लेकिन सूत्रों का कहना है कि वह कल नामांकन कर सकते हैं.
आज सोनिया से करेंगे मुलाकात
अशोक गहलोत आज दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. वह आज शाम सोनिया गांधी के साथ मुलाकात करेंगे. जानकारी के मुताबिक वह 30 सितंबर तक नामांकन खत्म होने तक दिल्ली में ही रहेंगे. उनके नामांकन को लेकर फैसला आज शाम तक हो सकता है.
ये भी पढ़ेंः UAPA कानून क्या है जिसके तहत पीएफआई के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई, जानें सबकुछ
इन नेताओं के नाम भी चर्चा में
कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में अशोक गहलोत के अलावा कई और नाम भी चर्चा में सामने आए हैं. इनमें मीरा कुमार, पवन बंसल, शशि थरूर और अंबिका सोनी शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि पवन बंसल और शशि थरूर नामांकन पत्र ले चुके हैं.
सचिन पायलट पर भी फैसला संभव
राहुल गांधी के 'एक व्यक्ति एक पद' बयान के बाद इतना साफ हो गया है कि अगर अशोक गहलोत अध्यक्ष पद पर चुनाव जीतते हैं तो उन्हें सीएम पद छोड़ना होगा. सूत्रों के मु कांग्रेस आलाकमान सचिन पायलट के नाम को लेकर सहमत है. अशोक गहलोत के साथ मुलाकात में सोनिया गांधी सीएम पद के लिए सचिन पायलट के नाम को लेकर फैसला ले सकती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.