डीएनए हिंदी: राजस्थान के जोधपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके बाद घटना स्थल से फरार हो गया. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पत्नी अपने पति को घर जमाई बनाकर मायके में ही रखना चाहती थी. पति ने इससे इनकार कर दिया था जिसके बाद बेटे ने मां की बात नहीं मानने की वजह से अपने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी बेटा अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. इस जघन्य हत्याकांड में पुलिस ने बेटे की मदद करने वाले दो अन्य आरोपियों को भी अरेस्ट किया है. मामला जोधपुर के ओसियां क्षेत्र के शिवनगर गांव का है.
माता-पिता के झगड़े से परेशान रहता था बेटा
जोधपुर के इस हत्याकांड ने पूरे शहर को सन्न कर दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे. पत्नी ने बार-बार अपने पति से घर-जमाई बनने के लिए कहा था लेकिन वह तैयार नहीं था. दोनों के बीच झगड़े की वजह से बेटा काफी परेशान रहता था. घटना वाले दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद आरोपी बेटे ने अपने दो दोस्तों के साथ पिता की हत्या कर लाश को रास्ते में ही लावारिश हालत में छोड़ दिया था. मृतक की पहचान शैतान राम के तौर पर हुई है जबकि आरोपी बेटे का नाम मनीष राम है.
यह भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा कदम, 27 CBI केसों को गुवाहाटी HC किया ट्रांसफर
बताया जा रहा है आरोपी मनीष नशे की लत का शिकार हो चुका था वह ज्यादातर वक्त अपनी मां के साथ ननिहाल में ही रहता था और उसने पढ़ाई भी छोड़ दी थी. मृतक की एक बेटी भी है जो सूरतगढ़ में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी करती है. शुक्रवार की सुबह पुलिस को रास्ते में लावारिश लाश की खबर मिली थी जिसके बाद मृतक की पहचान शैतान राम के तौर पर हुई है. आसपास के लोगों का कहना है कि इस परिवार में आए दिन झगड़े होते थे लेकिन किसी को इतनी बड़ी घटना का अंदाजा नहीं था.
यह भी पढ़ें: अमरमणि की रिहाई पर रोक लगाने से SC ने किया इनकार, पढ़ें वजह
पत्नी को भी हिरासत में ले हो रही पूछताछ
पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी बेटे मनीष ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था. फिलहाल वह फरार चल रहा है लेकिन पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है. साजिश में पत्नी भी शामिल है या नहीं इसको लेकर जांच चल रही है. मृतक की पत्नी से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस घटना ने गांव और आसपास के लोगों को हिलाकर रख दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.