डीएनए हिंदी: राजस्थान में कुछ ही महीनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में नेता और विधायक अपने-अपने तरीकों से जनता को रुझाने में लग गए हैं. ऐसा ही एक प्रयास करते हुए राजस्थान के निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुडला एक कार्यक्रम में जनता के जूते पॉलिश होने लगे. अब उनका वीडियो वायरल हो गया है. इस बारे में ओम प्रकाश हुडला ने कहा है कि यह बताना जरूरी है कि विधायक भी जनता के नौकर हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि ओम प्रकाश हुडला जूते पॉलिश करने के बाद अपने हाथ से ही लोगों को जूते भी पहना रहे हैं.
मामला राजस्थान के दौसा का है. ओम प्रकाश हुडला दौसा सीट से ही निर्दलीय विधायक हैं. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ओम प्रकाश हुडला एक कार्यक्रम के मंच पर बिना कुर्सी के ही बैठे हैं और अपने हाथ में जूते लेकर पॉलिश कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह जूते पॉलिश कर रहे हैं और लोगों के पैर छूते हुए उनको जूते पहना भी रहे हैं. अब इस वीडियो की वजह से वह जबरदस्त चर्चा में आ गए हैं.
यह भी पढ़ें- जाति जनगणना बनेगा बड़ा मुद्दा, कैसे निबटेंगे नीतीश की चुनौती से PM मोदी?
जूते पॉलिश करते दिखे विधायक
इस बारे में ओम प्रकाश हुडला ने कहा, 'हमने अपने कार्यकर्ताओं और लोगों के जूते पॉलिश करने का संकल्प लिया था. सबसे पहले पूजाराम जी जाटव के जूते पॉलिश करेंगे. इससे कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को यह एहसास कराएंगे कि विधायक छोटा होता है और जनता बड़ी होती है. विधायक उनका सेवक होता है. इसीलिए आज हम अपनी विधानसभा के हजारों कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के जूते पॉलिश करने का काम कर रहे हैं.'
यह भी पढ़ें- पति को चॉकलेट लेने के बहाने बाहर भेजा और फिर प्रेमी संग कर दी हत्या
उन्होंने बताया कि वह ऐसा काम पहले भी कर चुके हैं, आज कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. बता दें कि राजस्थान में चुनावों का ऐलान कुछ ही दिनों में होने वाला है. कांग्रेस पार्टी जहां अपनी सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, वहीं बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर