डीएनए हिंदी: राजस्थान के धौलपुर जिले के एक लड़के ने 14 साल की उम्र में पिता की डांट से नाराज होकर घर छोड़ दिया था. 24 साल पहले घर छोड़कर गया लड़का एक केस के जरिए अपने पिता से मिल पाया. बेटा मिलने के बाद परिवार वाले बेहद खुश हैं. 24 साल पहले गायब हुए बेटे की आने की आस ही घरवालों ने छोड़ दी थी. 24 साल पहले घर छोड़कर गए 14 साल के लड़के की बिछड़ने और मिलने की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है.
उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले कीर्ति राम बघेल ने बताया कि वह पहले राजस्थान के धौलपुर में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते थे. उनके तीन बेटे और एक बेटी थी. 1998 में उनके बड़े बेटे नित्य किशोर ने आठवीं की परीक्षा दी थी. जिसमें उनके नंबर कम आए थे. इस बात पर पिता ने नित्य किशोर को जमकर डांट लगाई थी. जिससे नाराज होकर 24 जनवरी 1999 को वह घर छोड़कर चला गया था.
यह भी पढ़ें: Odisha Train Accident: कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के बाद कई ट्रेनें कैंसिल, कुछ के बदले रूट्स, देखें पूरी लिस्ट
परिवार ने छोड़ दी थी मिलने की उम्मीद
पिता ने धौलपुर कोतवाली थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बेटे की तलाश में उनके पिता कीर्ति राम दर-दर ढूंढते रहे लेकिन बेटा नहीं मिला. थक- हार कर उन्होंने बेटे की मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी.
यह भी पढ़ें: Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों को मिलेगा दोहरा मुआवजा, जानिए किसने कितनी रकम का किया ऐलान
ऐसे बेटे से मिले कीर्ति राम
कीर्ति रामराम को अचानक एक कॉल आई. उन्हें बताया गया कि आपका बेटा दौसा में है. वह किसी मामले में जेल में है. बेटे की खबर सुनकर कीर्ति राम खुश तो हुए लेकिन उन्हें इस बात की भी चिंता सताने लगी कि बेटा जेल में क्यों है. दौसा पहुंच कर उन्होंने बेटे की पहचान की. पुलिस ने जानकारी दी कि उनका बेटा पिछले दिनों अवैध शराब बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने जब पहचान के लिए आईडी कार्ड मांगा तो उसके पास किसी भी तरह का डॉक्यूमेंट नहीं था. ऐसे में नित्य किशोर से कुछ जानकारी लेकर पुलिस ने उसके गांव का पता लगा लिया. जिसके बाद पिता थाने पहुंचकर अपने बेटे की जमानत लेकर घर चले आए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.