Rajasthan Election Results 2023 : झालरापाटन में फिर चला वसुंधरा राजे का जादू, जानिए अन्य हॉट सीटों के नतीजे

| Updated: Dec 03, 2023, 04:24 PM IST

Rajasthan Election Results 2023 

Rajasthan Results: झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से वसुंधरा राजे सिंधिया ने कांग्रेस से रामलाल चौहान को करारी शिकस्त दी है. इसके अलावा राजकुमारी दीया कुमारी ने भी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.

डीएनए हिंदी: राजस्थान में अब रुझान नतीजों में तब्दील होने लगे हैं. राजस्थान की हाई प्रोफाइल सीट झालरापाटन से बीजेपी की कद्दावर नेता और राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे चुनाव जीती गईं हैं. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल चोहान को 53193 वोटो से हरा दिया. वसुंधरा राजे 2003 से लगातार झालरापाटन से विधायक हैं. उन्होंने पांचवी बार इस सीट से जीत दर्ज की है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वसुंधरा राजे को ही बीजेपी मुख्यमंत्री पद देती है या फिर किसी और के हाथ में प्रदेश की कमान देगी. 

आइए जानते हैं कि अन्य हाईप्रोफाइल सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस का हाल क्या है. 

सरदारपुरा - सरदारपुरा से राजस्थान की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगे चल रहे हैं. 

झालरापाटन- झालरापाटन सीट पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने जीत दर्ज कर ली है. 

टोंक - टोंक से प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट करीब 30 हजार वोटों से जीत दर्ज की है.

झोटवाड़ा - राजस्थान के झोटवाड़ा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने जीत दर्ज कर ली है. 

विद्याधर नगर - विधानसभा चुनाव में जीत के अंतर मामले में दीया कुमारी ने वसुंधरा राजे को भी पीछे छोड़ दिया है.दीया कुमारी ने जहां 71368 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है वहीं वसुंधरा राजे का जीत का अंतर 53193 वोट रहा है. दीया कुमारी ने जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा से जीत दर्ज की है. 

किरोड़ी लाल मीणा- सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से किरोड़ी लाल मीणा आगे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार पीछे चल रहे हैं.

गजेंद्र सिंह- लोहावट विधानसभा सीट से गजेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस की ओर से किशनाराम विश्नोई पीछे चल रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए