राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर से फर्जी जोनल डायरेक्टर बनकर लड़कियों को फंसाने वाले शातिर को अरेस्ट किया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने 25 लड़कियों को अपना शिकार बनाया था. खुद को भारतीय राजस्व सेवा (IRS) का अधिकारी बताकर कई लड़कियों से दोस्ती कर लेता था. दोस्ती के बाद वह उनसे पैसे भी लेता रहता था. इतना ही नहीं उसने कई सरकारी नौकरी करने वाली लड़कियों को भी अपना शिकार बनाया था. आखिरकार लगातार शिकायतों के बाद जयपुर पुलिस को उसे पकड़ने में कामयाबी मिली है.
सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर पकड़ा गया आरोपी
जयपुर पुलिस ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एक महिला सब इंस्पेक्टर कृतिका गोयल ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी. कृतिका ने अपनी शिकायत में बताया था सर्वेश कुमावत नाम बताने वाला एक शख्स वॉट्सऐप पर खुद को नारकोटिक्स विभाग का जोनल डायरेक्टर बता रहा है. इतना ही नहीं वह वॉट्सऐप पर उसे और उसके भाई को पैसे भेजने के लिए दबाव बना रहा है. कृतिका खुद उस विभाग में काम कर रही हैं, तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने पुलिस के पास शिकायत की. इसके बाद कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोप को अरेस्ट किया है.
यह भी पढ़ें: न एकनाथ शिंद और न अजित पवार होंगे CM, अमित शाह ने दे दिया बड़ा संकेत
पुलिस ने बताया कि होटल में आरोपी ने एक और महिला को मिलने के लिए बुलाया था. वह उससे भी पैसे ऐंठने के चक्कर में था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि पिछले कुछ महीनों में उसने 25 लड़कियों को अपना शिकार बनाया था. इनमें से कुछ राज्य और केंद्र सरकार की सरकारी नौकरियों में भी थीं. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: कुत्ते के प्रमोशन का Video Viral, अब Dog बन गया ‘चीफ पप्पी ऑफिसर’, लोगों ने ऐसे दी बधाइयां
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.