राजस्थान में घर पर जा गिरा MiG-21 प्लेन, हादसे में दो महिलाओं की मौत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 08, 2023, 11:14 AM IST

Mig-21 Plane Crash

Mig-21 Plane Crash: राजस्थान में Mig-21 विमान हादसे का शिकार हो गया है. एक घर के ऊपर प्लेन गिर जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई है.

डीएनए हिंदी: राजस्थान के बहलोलनगर जिले में एयरफोर्स का MiG-21 विमान क्रैश हुआ है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ यह विमान एक घर पर जा गिरा जिसमें दो महिलाओं की जान चली गई. यह हादसा बहलोलनगर जिले के हनुमानगढ़ इलाके के पास हुआ है. एयरफोर्स के सूत्रों के मुताबिक, पायलट सुरक्षित है.

जिले के एसपी सुधीर चौधरी ने बताया है कि घर के ऊपर प्लेन गिरने से दो महिलाओं की जान चली गई है और एक व्यक्ति घायल हो गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सामने आई तस्वीर में देखा जा सकता है कि इस हादसे में पूरा का पूरा घर तबाह हो गया. बताया गया है कि यह प्लेन सूरतगढ़ से उड़ा था और तकनीकी खराबी के चलते हनुमानगढ़ के पास क्रैश हो गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली आबकारी नीति: कोर्ट के फैसले के बाद AAP का दावा, 'झूठी है घोटाले की बात'

लगातार हादसों का शिकार हो रहे हैं एयरफोर्स के विमान
इसी साल जनवरी में एयरफोर्स के सुखोई Su-30 और मिराज-2000 विमान क्रैश हुए थे. इस हादसे में एक पायलट की जान चली गई थी. यह हादसा भी राजस्थान के भरतपुर में हुआ था. हादसा उस वक्त हुआ था जब ये प्लेन एक ट्रेनिंग के दौरान उड़ान भर रहे थे. इसके अलावा, मध्य प्रदेश के मुरैना में भी एक प्लेन हादसे का शिकार हुआ था.

साल 1960 में भारतीय एयरफोर्स में शामिल किए गए MiG-21 विमान 2022 तक 200 से ज्यादा बार हादसों का शिकार हो चुके हैं. पिछले पांच सालों में ही कुल 45 हादसे हो चुके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Rajasthan MiG-21 crash mig-21 bison air force rajasthan news