Rajasthan: जीजा बना हैवान, पहले दोस्तों संग साली से किया गैंगरेप, फिर कोठे पर बेच दिया

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 10, 2023, 05:49 PM IST

Minor Gangrape: जीजा ने अपनी साली को कोलकाता के रेड लाइट एरिया में बेच दिया था जिसको लेकर अब युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

डीएनए हिंदी: रिश्तों की मर्यादा को आज के समय में बेतरतीब तरीके से तार-तार किया जा रहा है जिसका एक दर्दनाक उदाहरण राजस्थान के धौलपुर से सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यहां एक नाबालिग के साथ उसके ही जीजा ने अपने साथियों के साथ पहले गैंगरेप किया और फिर उसे कोलकाता के रेडलाइट में ले जाकर बेच दिया. लड़की का कहना है कि उसके गैंगरेप के पहले उसे भ्रमित करके नशीला पदार्थ पिलाया गया था.  लड़की ने अब राज्य महिला आयोग से लेकर  पुलिस से अपनी शिकायत दर्ज कराई है. 


राजस्थान की 16 वर्षीय  गैंगरेप पीड़िता दर-दर भटक रही है और अपने लिए न्याय की भीख मांग रही है. लड़की ने बताया कि पहले उसे नशीला पदार्थ खिलाया गया था और फिर उसके बाद जीजा ने अपने बेटे छोटे भाई और अन्य साथियों के साथ मिलकर उसका गैंग रेप किया था. युवती ने आरोप लगाया है कि केवल गैंगरेप ही नहीं बल्कि जीजा ने उसे देह व्यापार में घसीटने के लिए कोलकाता के एक रेडलाइट एरिया में बेच दिया था. 

'महिला से उम्र और आदमी से सेलरी नहीं पूछते', कलेक्टर ने MLA से क्यों कही ऐसी बात

लड़की ने बताया कि एक मामले में उसके पिता को जेल होने के बाद उसका भरण पोषण उसके जीजा ही कर रहे थे. इसके चलते जीजा ने पहले उसका रेप किया जिसके बाद कई अन्य साथियों ने भी उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और फिर पैसे कमाने की सोच में जीजा ने उसे रेड लाइट एरिया में  बेच दिया था. लड़की का कहना है कि अब उस पर मामले को रफा दफा करने का दबाव बनाया जा रहा है. लड़की ने अपने पिता के साथ जेल से छूटने के बाद ही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

हापुड़ में 50 फुट गहरे बोरवैल में गिरा 4 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, दूध और ऑक्सीजन पाइप से दिया 

लड़की ने आरोप लगाया है कि उसका जीजा काफी रसूखदार और पैसे वाला है जिसके चलते पुलिसवालों से भी उसकी पहचान है और इसके चलते ही पुलिस उस पर कार्रवाई करने से बच रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि धारा 375 डी के अलावा पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है और जांच की जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.