Rajasthan News: राजस्थान में दिवाली कई लोगों के लिए अंधेरा लेकर आई. यहां दिवाली की आतिशबाजी में करीब 6 बच्चों की आंखों की रोशनी पर संकट बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक युवती की दोनों आंखें खराब हो चुकी हैं. दिवाली पर बच्चों की आंखों में बारूद जाने से रोशनी पर असर पड़ा है.
80 लोग हुए घायल
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, दिवाली के दिन आतिशबाजी से 80 से ज्यादा लोग घायल हुए. इनमें 10 मरीज ऐसे हैं जिनकी हालत ज्यादा खराब है. वहीं, 6 बच्चों की आंखों की रोशनी प्रभावित हुई है. SMS अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर सुशील भाटी ने बताया कि 6 बच्चों की आंखों की रोशनी बारूद जाने से प्रभावित हुई है. डॉक्टर के मुताबिक, ऑपरेशन के बाद भी 10 फीसदी रोशनी आने की ही उम्मीद है. बच्चों के आंखों की रोशनी लगभग चली गई है. झुंझुनू, अलवर, नागौर, निवाई और जयपुर के चारदीवारी एरिया से भी कई बच्चों की आंखों में पटाखों से गंभीर चोटें आई हैं.
यह भी पढ़ें - राजस्थान के किस शहर को कहा जाता है ट्रैफिक सिग्नल फ्री सिटी? - DNA India
दिवाली पर नहीं बंद हुआ OT
अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील भाटी ने बताया कि दिवाली के मौके पर अस्पताल का ओटी दिन-रात चालू रहा. दिन-रात ऑपरेशन होते रहे. दिवाली के अवसर पर करीब 80 मरीज पहुंचे थे जो आग की चपेट में आने से झुलस गए थे. इनमें से कुछ मरीज गंभीर स्थिति में हैं और कुछ की आंखों की रोशनी लगभग जा चुकी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.