'कटोरा ले लो और भीख मांगो', दीवारों पर सुसाइट नोट चस्पा कर की आत्महत्या, बुजुर्ग दंपत्ति के सामने क्या रही होगी मजबूरी?

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 11, 2024, 11:13 AM IST

  Rajasthan News 

Rajasthan News: 70 साल के बुजुर्ग दंपत्ति ने पानी के टैंक में कूदकर आत्महत्या कर ली और दीवर पर जगह-जगह सुसाइड नोट चस्पा किए हैं. आइए जानते है कि क्या है मामला

Rajasthan News:  राजस्थान के नागौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर बुजुर्ग दंपति ने एक साथ पानी के टांके (टैंक) में कूदकर सुसाइड कर लिया, जब इस मामले की जांच पुलिस ने की तो पहले नजरिए से समझ आया कि बुजुर्ग दंपत्ति घर में अकेले रहते थे. परिवार में जमीन के लेकर झगड़ा चलता था. इसी से परेशान होकर 70 साल की उम्र में बुजुर्ग दंपत्ति ने आत्महत्या कर ली. 

पानी में तैरते मिले शव
पुलिस ने बताया कि शहर की करणी कॉलोनी में रहने वाले वृद्ध हजारीराम विश्नोई और उनकी पत्नी चावली देवी ने सुसाइड किया है. जब पिछले दो दिनों से पड़ोसियों ने दंपत्ति को नहीं देखा तो उन्होंने उनके बेटे को सूचना दी. बेटे अनहोनी की आशंकी जताते हुए पुलिस को सूचित किया. सूचना पाकर जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि पानी से भरे हुए टांके का ढक्कन खुला है और वृद्ध दंपति के शव पानी में तैर रहे हैं.

हर जगह चिपके थे सुसाइड नोट
सुसाइड करने से पहले दीवरों में जगह-जगह सुसाइड नोट चस्पा किए गए थे. सुसाइड नोट पढ़कर पूरा मामला पारिवारिक कलह का नजर आता है. अपने ही बेटों, उनकी पत्नियों और बेटियों पर वृद्ध दंपति ने सुसाइड नोट में आरोप लगाए हैं. उन्होंने लिखा है कि बुजुर्ग दंपति के बेटे और बहुओं ने कम से कम पांच बार उनके साथ मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी.


ये भी पढ़ें: Haryana में कांग्रेस आपसी कलह की हुई शिकार, क्या राहुल गांधी लेंगे एक्शन?


खाने को देने से कर दिया था मना
दंपत्ति ने आगे लिखा कि उन्होंने उन्हें खाना देना भी बंद कर दिया और बेटे ने फोन करके कहा, 'एक कटोरा लो, भीख मांगो. मैं तुम्हें खाना नहीं दूंगा. अगर तुमने किसी को बताया तो मैं तुम्हें मार डालूंगा.' दंपति ने बताया कि उनके सभी बच्चे वो प्रॉपर्टी चाहते हैं जो उनके नाम पर है. पुलिस ने इस सुसाइड नोट के आधार पर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.