15000 के करीब पहुंचा नाश्ते का बिल, डिस्काउंट देने पर भी अधिकारियों ने नहीं चुकाया पैसा, फिर क्या हुआ आप ही जान लीजिए

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 19, 2024, 10:47 AM IST

rajasthan

राजस्थान से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें निगम के आधिकारियों ने एक होटल में करीब 15,000 रुपये की चाय पी और बिना पैसे दिये ही वहां से निकल गए. आइए जानते है मामला

राजस्थान के  सिकंदरा से चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. यहां पर एक होटल में रुके कुछ अधिकारी 15 हजार रूपये का चाय-नाश्ता कर गए और जब पैसा चुकाने की बारी आई तो आनाकानी करने लगे. ये सभी अधिकारी पहले तो होटल मालिक से बिल कराने के लिए झगड़ते रहे और फिर उसे डराते धमकाते भी रहें. अंत में बिना पैसा दिए वहां से निकल गए. 

होटल मालिक के बीच तीखी बहस
दरअसल सिकन्दरा में एक होटल में नगर निगम के अधिकारियों और होटल मालिक के बीच तीखी बहस हुई. इस होटल में नगर निगम की टीम चाय-नाश्ता के लिए रूकी हुई थी. जब इन सभी अधिकारियों ने चाय नाश्ता कर लिया तो फिर होटल मालिक ने इन्हें 14,700 रुपये का बिल थमा दिया. यहां तक की होटल मालिक ने 2 हजार का डिस्काउंट भी दिया. 

जयपुर नगर निगम के थे अधिकारी
आधिकारी फिर भी नहीं माने और बिना पैसा दिए वहां से निकल गए. हालांकि होटल मालिक की तरफ से यह साफ नहीं किया गया है कि नगर निगम की टीम के कितने लोगों ने चाय-नाश्ता किया था और नाश्ते में ऐसा क्या लिया था.
आर हा अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं हुई है.
ये सभी जयपुर नगर निगम के अधिकारी थे. 

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi यूपी में सीटों पर झुके, लेकिन महाराष्ट्र में Akhilesh Yadav ने दे दिया ऐसा 'धोखा'

अयोध्या यात्रा पर थे कर्मचारी
जानकारी के अनुसार ये सभी अयोध्या जा रहे थे. तभी नगर निगम के अधिकारियों और पार्षदों की बस चाय नाश्ता करने के लिए रुकी थी. इस दौरान नगर निगम ग्रेटर कि पशु शाखा की उपायुक्त रजनी मादिवाल और अग्निशमन शाखा की उपायुक्त सरिता चौधरी ने होटल के बिल को लेकर काफी बहस की. 

यह भी पढ़ें: Maharashtra News: धारदार हथियार से किया शख्स का मर्डर, मां-बेटे ने सरेआम दिया घटना को अंजाम

नहीं दिए पैसे
होटल मालिक ने नगर निगम के अधिकारियों के कहने पर 14,700 रुपये के बिल में से 2,000 का डिस्काउंट देकर 12,700 रुपये चुकाने को कहा. होटल मालिक का कहना है कि खाना खाने से पहले डिस्काउंट को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई, लेकिन खाना खाने के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने होटल के स्टाफ को धमकाया और कार्रवाई की धमकी दी. इसके अलावा अधिकारियों ने पैसे नहीं चुकाए.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.