हरियाणा से किरण चौधरी, MP से जॉर्ज कुरियन... BJP ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार

रईश खान | Updated:Aug 20, 2024, 07:22 PM IST

Kiran Choudhry and George Kurien

Rajya Sabha by-election BJP Candidate List: एनडीए 11 सीटों पर राज्यसभा उपचुनाव लड़ेगा. बीजेपी ने अपने कोटे के 9 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है.

बीजेपी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने अपने कोटे के 9 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन को मध्य प्रदेश, किरण चौधरी को हरियाणा और रवनीत बिट्टू को राजस्थान से उम्मीदवार बनाया है. एनडीए कुल 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. जिसमें से एक सीट बिहार से सहयोगी जेडीयू और एक महाराष्ट्र में अजित पवार की एनसीपी को दी गई है. JDU की ओर से उपेंद्र कुशवाहा उम्मीदवार होंगे.

किरण चौधरी ने करीब दो महीने पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. उन्होंने मंगलवार सुबह हरियाणा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक लोकसभा से चुनाव जीतने के बाद हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव की आवश्यकता पैदा हुई है. इस सीट के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन बुधवार है.

BJP ने किसे कहां से बनाया उम्मीदवार?


यह भी पढ़ें- लखनऊ में महिला पुलिसकर्मी को मनचले ने किया परेशान, 6 महीने में 87 नंबर किए ब्लॉक 


बीजेपी ने वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा को बिहार से उम्मीदवार बनाया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा बिहार से राज्यसभा की दूसरी सीट के लिए सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार हैं. बिहार में राज्यसभा की 2 सीट के लिए उपचुनाव होने हैं. उच्च सदन की ये सीट विवेक ठाकुर (भाजपा) और मीसा भारती (RJD) के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई हैं. बता दें कि 9 राज्यों में राज्यसभा की रिक्त 12 सीटों पर 3 सितंबर को उपचुनाव होगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Rajya Sabha By-Election 2024 Rajya Sabha Election 2024 BJP Candidate List nda JDU George Kurien Kiran Choudhry