Lok Sabha Elections 2024: किसान नेता राकेश टिकैत के बयान से विपक्ष की उम्मीदों को झटका, जानें क्या कहा 

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Apr 13, 2024, 07:31 AM IST

राकेश टिकैत

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग से ठीक कुछ दिनों पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने विपक्ष की उम्मीदों को झटका दे दिया है.

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होने वाली है. वोटिंग में अब एक हफ्ते का भी समय नहीं बचा है. हालांकि, अब तक राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. पश्चिमी यूपी में किसान आंदोलन का असर रहा था. विपक्षी इंडिया अलायंस (INDIA Alliance) के लिए यह एक झटका है, क्योंकि अब तक किसान नेता और संगठन ने खुलकर समर्थन नहीं दिया है. दूसरी ओर बीजेपी ने जाट वोटों को साधने के लिए इस बार आरएलडी (RLD) को भी अपने साथ एनडीए में शामिल किया है.  

समर्थन पर नहीं खोले अपने पत्ते 
राकेश टिकैत बिहार के चौसा में किसानों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में किसान किसका समर्थन करेंगे, तो उन्होंने खुलकर कुछ नहीं बताया. उन्होंने कहा कि हम ना तो इंडिया गठबंधन का समर्थन करेंगे और ना ही एनडीए का समर्थन करेंगे. जो पक्ष कम किसान विरोधी होगा, हम उसका समर्थन करेंगे. जिसको जहां मन होगा और जिसे वोट देने का मन होगा उसको वोट दे सकता है. 


यह भी पढ़ें: 'इधर-उधर की बात ही करेंगे' PM Modi के तंज पर तेजस्वी यादव का पलटवार


विपक्ष की उम्मीदों को लग सकता है झटका 
पश्चिमी यूपी में किसान वोट प्रभावी होते हैं और विवादित कृषि कानूनों का विरोध इस क्षेत्र में प्रभावी तरीके से किया गया था. किसानों की नाराजगी भुनाने का इंडिया अलायंस के लिए मौका था, लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत ने अब तक खुलकर किसी दल को समर्थन नहीं दिया है. ऐसे में विपक्ष की उम्मीदों को झटका लग सकता है. जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने से भी इंडिया गठबंधन को वोटों के लिहाज से नुकसान झेलना पड़ सकता है.


यह भी पढ़ें: 'मुगलिया है इनकी सोच' तेजस्वी यादव के नवरात्र में, राहुल गांधी के सावन में नॉनवेज खाने पर मचा हंगामा 


राकेश टिकैत ने देश भर में आंदोलन का किया ऐलान 
राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि देश भर में किसान आंदोलन का आगाज होगा. वह बिहार के बक्सर जिले के गांव बनारपुर चौसा में लाठीचार्ज से घायल हुए किसानों व पीड़ित परिवारों से मुलाकात के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा, भूमि अधिग्रहण की लड़ाई लड़ रहे किसानों को इस लड़ाई को और मजबूती से लड़ना होगा. बिहार के किसान मजदूर हितों को बचाने के लिए देश भर में एक बड़े आंदोलन का आगाज़ होगा.'

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.