जानें कौन हैं PM मोदी की बहन Qamar Mohsin Shaikh, पाकिस्तान से है कनेक्शन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 08, 2022, 02:01 PM IST

who is Qamar Mohsin Shaikh

Raksha bandhan 2022: पीएम नरेंद्र मोदी के लिए उनकी बहन ने राखी भेजी है. इसी के बाद से पाकिस्तान से जुड़ी उनकी बहन Qamar Mohsin Shaikh काफी चर्चा में हैं. जानें कौन हैं ये-

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान की कमर मोहसिन शेख (Qamar Mohsin Shaikh) इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भेजी है और उनकी अच्छी सेहत के साथ फिर से सत्ता में आने की कामना की है.  पीएम मोदी को ये राखी रविवार को मिली. इसके साथ एक खत भी था. इस खत में मोहसिन ने पीएम मोदी की अच्छी सेहत के लिए दुआ की है. साथ ही ये भी लिखा है कि उनकी कामना है कि मोदी सन् 2024 के चुनावों में भी जीत हासिल करें और फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनें. जानते हैं कौन हैं कमर मोहसिन शेख और कितना खास है उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रिश्ता-

कमर मोहसिन ने खुद बनाई पीएम मोदी के लिए राखी
कमर मोहसिन ने राखी भेजने के साथ ही पीएम मोदी के नाम एक खत भी लिखा है. साथ ही उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बताया कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही PM उन्हें दिल्ली बुलाएंगे. इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी भी कर ली है. उन्होंने बताया कि रेशमी रिबन से उन्होंने राखी भी खुद बनाई है और खुद ही उस पर कढ़ाई भी की है. वह हर साल पीएम मोदी को राखी और रक्षाबंधन कार्ड भेजती हैं.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2022: जब पत्नी ने पति को बांधी थी राखी, तब शुरू हुआ था ये त्योहार, जानें पूरी कहानी

कौन हैं Qamar Mohsin Shaikh
कमर मोहसिन शेख मूल रूप से पाकिस्तान से हैं. वह शादी के बाद भारत आ गई थीं. तभी से वह भारत में ही रह रही हैं. वह पीएम मोदी को अपना भाई मानती हैं और हर साल उन्हें राखी के साथ एक खत भेजती हैं. उन्होंने बताया कि वह पिछले 25-30 साल से हर वर्ष पीएम मोदी को राखी बांध रही हैं. उन्होंने बीते दिनों को याद करते हुए ये भी बताया कि वह उस वक्त से पीएम मोदी को राखी बांध रही हैं जब से वह एक आरएसएस कार्यकर्ता थे. 

ये भी पढ़ें- Rabindranath Tagore Death Anniversary: तब अक्टूबर में था रक्षाबंधन, हिंदू-मुस्लिम ने एक-दूसरे को बांधी थी राखी

.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.