डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न कर लिया है. उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे. इस ऐतिहासिक दिन के लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है. हर ओर भगवा ध्वज पताकाएं लहरा रही हैं और आसमान से पुष्प वर्षा की गई है. टेलीविजन और मोबाइल स्क्रीन पर लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने हैं. आसमान से भी रामनगरी आज भगवा रंग और उल्लास से सरोबार नजर आ रही थी. पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर से अयोध्या के एरियल व्यू का एक वीडियो शूट किया गया है. इस विहंगम नजारे को देखकर आप हैरान हुए बिना नहीं रह सकेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पूजा संपन्न कर ली है और देश के सामने रामलला की सलोनी छवि आ चुकी है. पीएम का चॉपर जिस वक्त आसमान में था तब अयोध्या नगरी का एरियल व्यू वीडियो के रूप में शूट किया गया था. उस दौरान प्रभु श्रीराम की नगरी का विहंगम दृश्य देखने को मिला. इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई और ऐसा लग रहा था कि वाकई आज प्रभु श्रीराम की घर वापसी हो गई है. हर ओर मंगल का नजारा लग रहा था.
यह भी पढ़ें: 'मुझे मंदिर में नहीं जाने दिया जा रहा,' असम में छलका राहुल गांधी का दर्द
अयोध्या में आज दिन भर होंगे ये सारे कार्यक्रम
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक अयोध्या के चिन्हित 100 जगहों पर सांस्कृतिक शोभा यात्रा निकलेगी. इस दौरान अलग अलग लोककलाओं का प्रदर्शन लोकनृत्यों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए होगा. 1500 कलाकार एवं संस्कृति मंत्रालय के क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्रों के 200 कलाकारों द्वारा सांस्कृति प्रस्तुतियां दी जाएंगी.
- शाम 6 से 7 बजे तक रामकथा पार्क में रामलीला की प्रस्तुति होगी.
- शाम 6.30 से 7 बजे तक सरयू आरती राम की पैड़ी पर होगी.
- शाम 7 से 7.30 बजे तक प्रोजेक्शन शो राम की पैड़ी पर होगा.
- शाम 7 से 8 बजे तक राम गायन वाटेकर सिस्टर्स द्वारा रामकथा पार्क में होगी.
- शाम 7 से 8 बजे तक शर्मा बंधु द्वारा तुलसी उद्यान में भजन संध्या होगी.
- शाम 7.30 से 7.45 बजे तक राम की पैड़ी पर लेजर शो होगा.
- शाम 7.45 से 7.55 बजे तक राम की पैड़ी पर इको फ्रेंडली आतिशबाजी होगी.
यह भी पढ़ें: 2019 से 2023 तक कैसे बना राम मंदिर, तस्वीरों में देखें पूरा निर्माण
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.