डीएनए हिंदी: अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होना है और इस कार्यक्रम में देश भर की दिग्गज हस्तियां हिस्सा लेंगी. इस कार्यक्रम में राम जन्मभूमि के पक्ष में फैसला देने वाले सुप्रीम कोर्ट के उन पांचों जजों को भी आमंत्रित किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की संविधान पीठ ने अयोध्या विवाद पर सर्वसम्मति से फैसला दिया था. इस फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हुआ था. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सामने आई वीआईपी गेस्ट लिस्ट में पांचों जजों का नाम शामिल है. ये पांचों जज रंजन गोगोई, शरद अरविंद बोबडे, डीवाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण, एस. अब्दुल नजीर हैं. बता दें कि जस्टिस गोगोई उस वक्त चीफ जस्टिस थे और अब राज्यसभा के मनोनीत सदस्य हैं.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 5 जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से फैसला दिया था. इन पांचों जजों का नाम भी निमंत्रण वाले वीआईपी गेस्ट लिस्ट में है. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इन पांचों जजों में से कौन कौन इसमें शामिल होगा. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ इस वक्त देश के चीफ जस्टिस हैं. कुछ दिन पहले चीफ जस्टिस अपनी पत्नी के साथ सोमनाथ और द्वारका दर्शन के लिए गए थे. इसके अलावा, चर्चा है कि केस में मंदिर की ओर से पक्ष रखने वाले वकीलों और पक्षकारों को भी आमंत्रित किया गया है.
यह भी पढ़ें: रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही भर गई श्री राम मंदिर की तिजोरी, जानें हर रोज कितना आ रहा दान
इन चर्चित हस्तियों को भी मिला है प्राण प्रतिष्ठा के लिए न्योता
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए खेल, सिनेमा, राजनीति समेत दूसर क्षेत्रों की चर्चित हस्तियों को समारोह के लिए निमंत्रण मिला है. खबर है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अयोध्या पहुंच रहे हैं. मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, रोहित शर्मा, आलिया भट्ट और रनबीर कपूर के भी अयोध्या पहुंचने की खबर है. पीएम नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. अयोध्या में मकर संक्राति के बाद से धार्मिक संस्कार का आयोजन हर रोज हो रहा हैं. गर्भगृह में रामलला की पहली झलक भी सामने आ गई है.
यह भी पढ़ें: सात्विक भोजन और नारियल पानी, पीएम मोदी कर रहे इन कड़े नियमों का पालन
कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दलों ने किया बॉयकॉट
राम मंदिर के लिए जहां पूरे देश में उत्साह का माहौल है वहीं विपक्षी दलों ने समारोह से किनारा कर लिया है. इसे बीजेपी का राजनीतिक इवेंट बताकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने समारोह में नहीं जाने का ऐलान किया था. राहुल गांधी भी कह चुके हैं कि यह राजनीतिक कार्यक्रम है और वह इसमें शामिल नहीं होंगे. अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी समेत कई और विपक्षी नेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा नहीं लेने का ऐलान किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.