डीएनए हिंदी: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां आखिरी चरणों में हैं. राम मंदिर के अभिषेक को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा, सियासत से लेकर खेल और अध्यात्म से जुड़ी तमाम हस्तियों को भी कार्यक्रम में आने का न्योता मिला है. वहीं, 55 देशों के करीब 100 प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनाहोंगे. इसके लिए यूपी पुलिस ने अभी से ही तैयारी शरू कर दी है. प्रदेश की योगी सरकार ने 22 जनवरी को राज्य में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है. आइए जानते हैं कि 22 जनवरी को अयोध्या का सुरक्षा घेरा कैसा होगा.
राम मंदिर के आसपास एटीएस, एसटीएफ, पीएसी, यूपीएसएसएफ समेत यूपी पुलिस की भारी-भरकम फोर्स को तैनात किया गया है, वहीं, एआई, एंटी ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है. अयोध्या आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर अयोध्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके साथ उन्होंने जानकारी दी है कि आयोध्या को रेड और येलो में जोन में बांटा गया है. यूपी पुलिस के साथ केंद्रीय एजेंसी में सीआरपीएफ, एनडीआरएफ भी तैनात की गई है.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में कांग्रेस नेताओं का विरोध, राम मंदिर में प्रवेश करने से रोका, पार्टी का झंडा फाड़ा
सिक्योरिटी का जिम्मा संभालेंगे 20 IPS अफसर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी पुलिस की तरफ से 3 डीआईजी, 17 आईपीएस और 100 पीपीएस स्तर के अधिकारी अयोध्या में तैनात किए गए हैं. इनके साथ 325 इंस्पेक्टर, 800 सब इंस्पेक्टर और एक हजार से अधिक कांस्टेबल मौजूद रहेंगे.पीएसी की चार कंपनियों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. आईजी ने बताया कि कार्यक्रम को देखते हुए और फोर्स को बढ़ाया जा रहा है. इसके साथ दर्शनीय स्थलों की जानकारी देने के लिए 250 पुलिस गाइड की तैनाती की गई है. नगर निगम के आईटीएमएस, पुलिस के माध्यम से सीसीटीवी, कन्ट्रोल रूम एवं पब्लिक सीसीटीवी के माध्यम से पूरे शहर की निगरानी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन मॉल का हिस्सा गिरने से एक मजदूर की मौत और कई घायल
यूपी पुलिस ने की है विशेष तैयारी
यूपी पुलिस के स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए यूपी पुलिस ने विशेष तैयारी की है. अयोध्या आने-जाने वाली सभी सड़कों को सुरक्षित किया जा रहा है. किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए सड़कों पर नियमित अंतराल के बाद गस्त लगे जा रही है. इसके साथ ही ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से भी हर जगह नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि डीजीपी और शासन के आदेश पर सिर्फ और सिर्फ अयोध्या जिले में ही 10 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस तरह की तैयारी है कि अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में किसी तरह का व्यवधान नहीं आएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.