डीएनए हिंदी: अयोध्या के निर्माणाधीन राम मंदिर में भगवान राम की नई मूर्ति गर्भ गृह में स्थापित कर दी गई है. बुधवार दिनभर चले पूजापाठ के बाद मूर्ति को ठीक उसी जगह रख दिया गया है जहां उसे रखा जाना है. फिलहाल रामलला की मूर्ति पर कपड़ा बंधा हुआ है और प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही इसे खोला जाएगा. गुरुवार यानी आज भी पूजन संस्कार जारी रहेगा जो कि 16 जनवरी से शुरु हुआ है. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर में होनी है, उसके बाद मंदिर को आम जनता के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा. इसके बाद भी मंदिर का निर्माण कार्य जारी रहेगा जो कि दिसंबर 2024 तक चलता रहेगा.
नई मूर्ति काले रंग के पत्थरों से बनाई गई है जिसे चर्चित मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है. राम मंदिर की पुरानी मूर्ति और एक अचल प्रतिमा भी गर्भगृह में रखी जाएगी. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं. श्रीरामजन्मभूमि पथ का काम लगभग पूरा हो चुका है, रेलवे स्टेशन के नए सेक्शन को अंतिम रूप दिया जा रहा है और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानें जारी हैं.
यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir के गर्भगृह में विराजे रामलला, सामने आई पहली तस्वीर
यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट:-
- सीएम योगी ने मीडिया से कहा, सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. राज्य सरकार ने 'दर्शन' के लिए अयोध्या आने वाले सभी श्रद्धालुओं की पूरी सहायता करने की तैयारी कर ली है. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है.
- अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद सारी तैयारियों की जांच की.
-
अयोध्या की धर्मनगरी पूरी तरह से सज चुकी है. मंदिर में खूबसूरत लाइटिंग की गई है. मंदिर हल्के-पीले बल्बों से सुसज्जित है. रामलला के मंदिर को देखते ही बन रहा है.
-
रामलला की मूर्ति की आंखों से पट्टी हट गई है. तस्वीर में उनका अलौकिक रूप दिख रहा है.
-
प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सीएम योगी ने किया दौरा अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर और सरयू घाट का दौरा किया है. उन्होंने कई जीवन रक्षक जैकेट बांटे हैं.
- अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं.
- प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या के भव्य राममंदिर में काम जोरों-शोरों से चल रहा है. लोग राम मंदिर के शेष बचे कामों को पूरा किया जा रहा है.
- ट्रस्ट ने बताया है, '19 जनवरी शुक्रवार को प्रातः नौ बजे अरणिमन्थन से अग्नि प्रकट होगी. उसके पहले गणपति आदि स्थापित देवताओं का पूजन, द्वारपालों द्वारा सभी शाखाओं का वेदपारायण, देवप्रबोधन, औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, कुण्डपूजन, पञ्चभूसंस्कार होगा.'
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जाएंगे और वहां की तैयारियों का जायजा लेंगे.
- एक लखनऊ एयरपोर्ट पर 20 जनवरी से विजिटर पास नहीं मिलेगी. गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्देश दिया गया है. साथ ही श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले विशिष्ट अतिथियों के आगमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.