Sri Ram Janmbhumi: राम मंदिर परिसर में पहुंच गए रामलला, क्या पहले ही हो जाएगी स्थापना?

Written By नीलेश मिश्र | Updated: Jan 18, 2024, 06:47 AM IST

Ramlala New Statue

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले अरुण योगीराज की बनाई नई मूर्ति भी राम मंदिर पहुंच गई है.

डीएनए हिंदी: अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. इससे पहले पूजा पाठ और अन्य विधियां जारी हैं. इसी क्रम में राम मंदिर में रखी जाने वाली रामलला की मुख्य मूर्ति भी मंदिर परिसर में पहुंच गई है. बुधवार देर शाम मूर्ति लेकर एक ट्रक राम मंदिर परिसर में पहुंचा. रामलला के प्रवेश करते ही पूरा इलाका 'जय श्री राम' के नारों से गूंज गया. इससे पहले, बुधवार को ही मंदिर के गर्भगृह में एक विशेष पूजा भी आयोजित की गई. रिपोर्ट के मुताबिक, मूर्ति को गुरुवार यानी आज ही गर्भगृह में रख दिया जाएगा और विधियां शुरू कर दी जाएंगी. प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को ही होगी.

श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को को गर्भगृह में मूर्ति स्थापित किए जाने की संभावना है. मूर्ति को एक ट्रक से मंदिर लाया गया. इसके बाद क्रेन की मदद से मूर्ति को ट्रक से उठाकर मंदिर के अंदर अंदर रखा गया है. मूर्ति को अंदर लाने से पहले गर्भगृह में एक विशेष पूजा आयोजित की गई. राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अनुष्ठान किए जा रहे हैं. बुधवार को कलश पूजन का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें- युवक ने 20 किलो बिस्किट से बनाया राम मंदिर मॉडल, सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ 

पालकी से आए रामलला
श्री राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों के अनुसार, अनुष्ठान 21 जनवरी तक जारी रहेंगे और प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आवश्यक हर अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे. 121 आचार्य अनुष्ठान का संचालन कर रहे हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 1 बजे समाप्त होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- 'निमंत्रण नहीं मिला, फिर भी परिवार के साथ जाऊंगा अयोध्या', बोले CM केजरीवाल

इससे पहले, रामलला की एक झांकी भी राम मंदिर परिसर में ही निकाली गई. पहले इसे पूरे अयोध्या में निकाला जाना था लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे अंदर ही आयोजित किया गया. इसमें पुरानी मूर्ति जैसी एक मूर्ति रखी गई थी जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. ट्रस्ट की ओर से बताया गया है कि पुरानी मूर्ति भी राम मंदिर के गर्भगृह में ही विराजमान रहेगी जिसमें रामलला अपने तीनों छोटे भाइयों के साथ विराजमान हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.