राम रहीम की पैरोल होगी कैंसिल? हाईकोर्ट पहुंचा मामला

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 01, 2022, 09:42 AM IST

गुरमीत राम रहीम सिंह. (फाइल फोटो)

Ram Rahim इन दिनों पैरोल पर जेल से बाहर है. वह यूपी के बागपत स्थित अपने आश्रम में है. उसे मिली पैरोल को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

डीएनए हिंदी: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की पैरोल रद्द हो सकती है. गुरमीत राम रहीम की पैरोल रद्द करने को लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. हाईकोर्ट के वकील एचसी अरोड़ा द्वारा की गई याचिका में पैरोल के नियमों की अवेलना का विषय उठाया गया है. इस याचिका में पैरोल से पहले पंजाब सरकार से इस विषय पर चर्चा ना करने को आधार बनाया गया है.

इसके अलावा याचिका में पैरोल के नियमों के अनुसार गतिविधि पर नजर रखने व मोबाइल आदि के प्रयोग पर रोक जैसे विषय आधार बनाए गए हैं. गौरतलब है राम रहीम बागपत में अपने आश्रम से ऑनलाइन सत्संग कर रहा है. इन कार्यक्रमों में हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के नेता लगातार हिस्सा ले रहे हैं.

पढ़ें- राम रहीम की पैरोल पर विवाद बढ़ा, स्वाती मालीवाल बोलीं- तुरंत जेल में वापस भेजो

पैरोल पर खट्टर ने क्या कहा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को मिली पैरोल में कोई भूमिका होने से साफ इनकार कर चुके हैं. उन्होंने सोमवार को कहा कि यह तय करना कानून का काम है कि पैरोल के दौरान कौन क्या-क्या कर सकता है.

पढ़ें- राम रहीम ने बदला हनीप्रीत का नाम, अब कहलाएगी 'रूहानी दीदी'

डेरा प्रमुख द्वारा किए जा रहे सत्सगों से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मैं कह रहा हूं कि यह देखना कानून का काम है... पैरोल पर रिहा हुए लोगों ने तो राजनीतिक रैलियां भी की हैं."

खट्टर का राजनीतिक रैली करने के बारे में इशारा परोक्ष तौर पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की ओर प्रतीत होता है जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में पैरोल पर रिहा होने के बाद ऐसा किया था. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा, "तब क्या किसी ने आपत्ति की?"

इनपुट- भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

parole Ram Rahim Parole Ram Rahim