डीएनए हिंदी: राम मंदिर का उद्घाटन अगले साल 22 जनवरी को होना है. जिसके लिए अभी से ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या में तैयारी चल रही हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस साल 31 दिसंबर तक मंदिर की पहली मंजिल का निर्माण कार्य पूरा करने का फैसला किया है. वहीं, सरकार राम मंदिर की सुरक्षा के लिए इंतजाम कर रही है. राम मंदिर में परिंदा भी पर ना मार सके, इसके लिए आजमगढ़ में कमांडो तैयार किया जा रहे हैं. जिन्हें आधुनिक हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे वह राम मंदिर की सुरक्षा कर सकें.
आजमगढ़ में राम मंदिर की सुरक्षा के लिए अपर पुलिस महानिदेशक एलवी एंटीनी देव कुमार के निर्देशन में 20वीं वाहिनी पाक के 150 जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इन्हें स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स में रखा जाएगा, इसके गठन के लिए पुलिस और पाक से 75-75 जवानों का चयन किया गया है. जानकारी के अनुसार, इनमें उन जवानों को शामिल किया गया है, जो 2 से 3 साल पहले उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे.
यह भी पढ़ें- भारत के एक और दुश्मन का खात्मा, लश्कर कमांडर अकरम गाजी की हत्या
1 महीने की ट्रेनिंग हो चुकी है पूरी
राम मंदिर की सुरक्षा में लगने वाले जवानों की लगभग 1 महीने की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है. यहां पर आपको यह भी बता दें कि इसमें ज्यादातर जवान 2019 बैच के हैं. जिन्हें प्रशिक्षण निदेशालय की तरफ से नियुक्त ट्रेनर द्वारा किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- गाजा पर होगा इजरायल का कब्जा? बेंजामिन नेतन्याहू ने दे दिया जवाब
दो चरणों में दी जाएगी ट्रेनिंग
इस ट्रेनिंग प्रक्रिया को दो चरणों में बांटा गया है. पहले चरण में निदेशालय की तरफ से नियुक्त ट्रेनर इन्हें तैयार करेंगे और उसके बाद स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के विशेषज्ञ आपदा की स्थिति से निपटने के लिए तैयार करेंगे. इतना ही नहीं बल्कि उसके बाद यूपी सरकार की सुरक्षा विभाग की तरफ से वीवीआईपी सुरक्षा की भी ट्रेनिंग दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक, इन जवानों को अत्याधुनिक हथियार चलाने के साथ आतंकी गतिविधियों से भी निपटने के लिए तैयार किया जाएगा, जिसकी ट्रेनिंग ATS अफसर द्वारा दी जाएगी. सरकार की तरफ से जनवरी में राम मंदिर आम जनता के लिए खोले जाने की बात की गई है. ऐसे में ट्रेनिंग पूरी होने के बाद जनवरी के आखिरी तक राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में इन जवानों को तैयार कर दिया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए