डीएनए हिंदी: बागेश्वर धाम के मुखिया धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों खूब चर्चा में हैं. कुछ ऐसी ही चर्चा यूपी सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भी बटोर रहे हैं. रामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी के बाद से स्वामी प्रसाद मौर्य की जमकर आलोचना हो रही है. अब धीरेंद्र शास्त्री ने बिना नाम लिए कहा है कि ऐसे लोग तो कैंसर से भी खतरनाक हैं. बागेश्वर धाम के मुखिया ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है.
हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य ने धीरेंद्र शास्त्री को पाखंडी और अंधविश्वास फैलाने वाला कहा है. इसी पर जवाब देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है, 'अगर अपने बाप को बाप कहना अंध विश्वास है तो उनसे बड़ा अंध विश्वासी कोई नहीं है.' उन्होंने आगे कहा, 'वह आदमी कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक है. मैं किसी का नाम नहीं लूंगा लेकिन जिसने भी बागेश्वर धाम को अंध विश्वास बोला वह कैंसर की तीसरी स्टेज जितना खतरनाक है.'
यह भी पढ़ें- लोकसभा में गूंजा Adani-Hinderburg Saga, विपक्ष के हंगामे के बाद रोकी गई सदन की कार्यवाही
'बुंदेलखंड में बनेगा कैंसर हॉस्पिटल'
इशारों ही इशारों में स्वामी प्रसाद मौर्य को चेतावनी देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'साल 2029 तक हम बुंदेलखंड में कैंसर हॉस्पिटल बनवाएंगे. ऐसे लोगों को बागेश्वर धाम में दवा और दुआ दोनों मिलेगी. जो लोग सनातन और रामचरितमानस पर उंगली उठाएंगे उनका कैंसर ठीक करने के लिए ही हम पर कृपा हुई है. अब इन लोगों को तय करना है कि ये इंजेक्शन से ठीक होना चाहते हैं या डॉट डॉट डॉट से.'
यह भी पढ़ें- नागालैंड में फिर चुनाव लड़ेंगे Temjen Imna Along, ट्विटर पर लिखा- जब गुरु का हो साथ
अपने विरोधियों पर जवाब देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'इन लोगों को सिर्फ सनातन में अंध विश्वास दिखता है. क्या उनके कहने से रामचरित मानस की चौपाई बदल जाएगी? भारत के लोगों को इस तरह के लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए ताकि वे दोबारा ऐसा बोलने की हिम्मत न कर सकें. ऐसे लोगों को भारत में रहने का कोई हक नहीं है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.