BJP सांसद रमेश बिधूड़ी की विवादित टिप्पणी पर बवाल, लोकसभा स्पीकर ने लगाई फटकार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 22, 2023, 03:07 PM IST

Ramesh Bidhuri

Ramesh Bidhuri Controversy Speech: लोकसभा में चंद्रयान 3 पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी आपा खो बैठे और बसपा सासंद दानिश अली पर विवादित टिप्पणी की

डीएनए हिंदी: लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई विवादित टिप्पणी पर हंगामा बरपा है. कांग्रेस समेत विपक्षी दल बिधूड़ी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. वहीं अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी बीजेपी सांसद के आपत्तिजनक बयानों को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष के क्षेत्र में राष्ट्र की अन्य उपलब्धियां विषय पर चर्चा के दौरान बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद दानिश अली के खिलाफ मुस्लिम विरोधी टिप्पणी की थी. इन टिप्पणियां पर सदन में जमकर हंगामा हुआ और विपक्षी नेताओं ने बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी को भविष्य में इस तरह का व्यवहार दोहराए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. गुरुवार रात को सदन में बिधूड़ी द्वारा आपत्तिजनक बयान दिए जाने के तत्काल बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद प्रकट किया था. राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने विवादित टिप्पणी सुनी नहीं है, लेकिन बिधूड़ी ने अगर कुछ ऐसी टिप्पणी की है, जिससे बसपा सांसद की भावना आहत हुई है तो इन शब्दों को रिकॉर्ड से हटा दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं.

पढ़ें: महिला आरक्षण बिल 2024 के लोकसभा चुनाव में नहीं होगा लागू, जानें क्या है इस बारे में पूरी बात

बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
कांग्रेस ने रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को बिधूड़ी के निलंबन की मांग की. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. दानिश अली ने कल कहा था कि भाजपा सदस्य को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए. पीठासीन सभापति कोडिकुनिल सुरेश ने इस पर बिधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों को रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश दिया था.

क्या बोले रमेश बिधूड़ी देखें पूरा वीडियो 

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एक्स पर रमेश बिधूड़ी के विवादित टिप्पणी का वीडियो शेयर किया है. जिसमें लोकसभा के अंधर वह दानिश अली को आतंकी, मुल्ला, उग्रवादी बोलते हुए नजर आ रहे हैं. चतुर्वेदी ने पूछा है कि लोकसभा स्पीकर इस पर संज्ञान लेंगे क्या? या फिर चेतावनी देकर छोड़ देंगे. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा है कि बात-बात पर विपक्ष के सदस्यों को सस्पेंड कर सदन से बाहर करने वाले दौर में क्या सत्तारूढ़ पार्टी के अपने सांसद की अभद्रता को इग्नोर करेगी या कार्रवाई की जाएगी? 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.