Asaram In Jail: रेप केस में दोषी आसाराम को जेल में हुए 10 साल, 82 साल की उम्र में अब ऐसा हो गया हाल 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 01, 2023, 10:59 PM IST

Asaram Bapu 10 yrs In Jail

Asaram 10 Yrs In Jail: रेप केस में दोषी करार दिए आसाराम अभी जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है. पिछले 10 साल से वह इसी जेल में है और अब उसकी उम्र भी 82 साल हो चुकी है. ज्यादा उम्र का हवाला देकर उसने कई बार जमानत मांगी है लेकिन सफल नहीं हो सका. 

डीएनए हिंदी: आसाराम को जेल में रहते हुए 10 साल हो चुके हैं. 10 साल पहले उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था और तब से कई बार जमानत याचिका दाखिल करने के बाद भी उसे राहत नहीं मिली है. देश के कई महंगे वकीलों ने आसाराम के लिए केस लड़ा और उम्र को हथियार की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश की गई. हालांकि अब तक किसी अदालत में उसके बाहर निकलने की दलील काम नहीं आई है और वह सलाखों के पीछे ही है. कभी जिसके एक इशारे पर भक्तों की भारी भीड़ जमा हो जाती थी वह अब जोधपुर सेंट्रल जेल में अकेले समय काट रहा है. राजस्थान की स्थानीय मीडिया में ऐसी खबरें भी आती रहती हैं कि आसाराम इतने सालों बाद भी कभी-कभी खुद को निर्दोष ही बताता है.

15 बार खारिज हो चुकी है जमानत की अर्जी 
पिछले 10 साल में आसाराम बापू ने हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक 15 बार से ज्यादा जमानत की अर्जी लगाई है. इसमें असाध्य बीमारी का शिकार बताने से लेकर अपनी बढ़ती उम्र का भी हवाला दिया है लेकिन कहीं भी उसकी तरकीब काम नहीं आई. पिछले 10 सालों में उसका केस देश के कई नामी वकीलों ने लड़ा है जिसमें दिवंगत राम जेठमलानी भी शामिल थे. इसके अलावा सलमान खुर्शीद, सु्ब्रमण्यन स्वामी से लेकर कई और बड़े वकील उसका केस लड़ चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: मुगल शहजादी जिसकी खूबसूरती ही नहीं चालाकी भी थी मशहूर, महल, बाजार और जहाज की थी मालकिन

आसाराम बापू को 1 नहीं बल्कि दो रेप केस में दोषी करार दिया गया है. इसमें से एक नाबालिग का रेप केस भी है. आसाराम ने कई बार पैरोल और फर्लो की भी मांग की है लेकिन अब तक उसे रिहाई नसीब नहीं हुई है. हालांकि उम्रकैद की सजा पाए स्वघोषित एक और बाबा राम रहीम को कई बार पैरोल और परलो मिल चुकी है. आसाराम का बेटा नारायण साई भी हत्या के केस में जेल में बंद है. आसाराम के ऊपर कुछ और आपराधिक मामले भी चल रहे हैं. 

जेल में कैसे बीत रहे हैं आसाराम के दिन 
बताया जा रहा है कि आसाराम की हेल्थ और उम्र देखते हुए जेल में उसे मेहनत वाला काम नहीं दिया गया है. हालांकि उसे किसी तरह का स्पेशल ट्रीटमेंट भी नहीं मिल रहे हैं. 2013 में जब उसे अरेस्ट किया गया था उस वक्त उसने अधिकारियों और जेल स्टाफ पर धौंस और रुतबा दिखाने की भी कोशिश की थी. कुछ महीने जोधपुर के एक स्थानीय अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट के  मुताबिक, आसाराम ज्यादातर वक्त अपनी सेल में ही रहता है और रोज थोड़ी देर टहलने के लिए निकलता है.  

यह भी पढ़ें: 12 साल की बच्ची को फ्राई पैन से पीटा, सिगरेट से जलाए प्राइवेट पार्ट्स  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.