Ratan Tata Hospitalised: हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल गए रतन टाटा, तबीयत को लेकर जारी किया बयान

आदित्य प्रकाश | Updated:Oct 07, 2024, 01:49 PM IST

Ratan Tata (File Photo)

रतन नवल टाटा सोमवार की सुबह इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे. रातन टाटा की ओर से अपनी तबीयत को लेकर बयान जारी किया गया है.

देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शुमार रतन नवल टाटा  हेल्थ चेकअप के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल गए हैं. टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा 86 साल के हैं. वो सोमवार की सुबह इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे. रतन टाटा की ओर से अपनी तबीयत को लेकर बयान जारी किया गया है.

रतन टाटा ने जारी किया बयान
रतन टाटा के अस्पताल में जाते ही अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. खबर आने लगी कि उनकी तबीयत ज्यादा खराब है. इसको लेकर लगातार खबरें वायरल होने लगी थी. स्थिति को देखते हुए रतन टाटा की तरफ से सोशल मीडिया मंच पर एक पोस्ट डाली गई है. जिसमें उन्होंने सूचना दी है कि आईसीयू में भर्ती होने वाली खबर बेबुनियाद है. साथ ही बताया कि नॉर्मल मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल गए हुए हैं.

लंबे समय तक रहे टाटा ग्रुप से अध्यक्ष
आपको बताते चलें कि रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था. उनका जन्म तत्कालीन बॉम्बे यानी मुंबई में हुआ था. आपको बताते चलें कि वो टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी उनके परदादा हैं. 'वो 1990 से लेकर 2012 तक टाटा ग्रुप से अध्यक्ष थे. उसके बाद 2017 तक अंतरिम अध्यक्ष के पद पर काबिज रहे है.

 


ये भी पढ़ें- UP News: देवरिया में छात्राओं से छेड़खानी के आरोपियों का एनकाउंटर, जानें क्या है पूरा मामला


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

ratan tata admitted ICU candy hospital mumbai