Rats Ate The Overbridge In Ashoknagar: मध्य प्रदेश के अशोक नगर में एक ओवरब्रिज को चूहों ने कुतरकर खोखल कर दिया. यह पुल 30 साल से भी पुराना बताया जा रहा है. इस ओवर ब्रिज को गिट्टी डामर डलवाकर पैच वर्क करवाया गया था, लेकिन दो दिन बार फिर से सड़क धसकने लगी. अधिकारियों का दावा है कि ओवरब्रिज को चूहों ने कुतरकर खोखला कर दिया है. मौके पर पहुंचे प्रशासन को यातायात शुरू करने के लिए बैरिकेटिंग करना पड़ा और ट्रैफिक पुलिस को तैनात करना पड़ा.
कैसे घटी ये घटना?
ब्रिज कॉरपोरेशन के कार्यपालन मंत्री रवि शर्मा ने बताया कि सालों से चूहों ने ब्रिज के नीचे की मिट्टी खोदते हुए खोखला कर दिया है. इसकी वजह से सड़क के नीचे की मिट्टी नहीं होने की वजह से सड़क धसक रही है. चूहों ने कुतरकर ओवरब्रिज को खोखला कर दिया और इसके चलते ओवर ब्रिज सीसी का स्लैब अचानक टूट गया है. रवि शर्मा का कहना है कि ओवर ब्रिज के स्लैब में मिट्टी भरकर पानी से इसको अंदर तक भरा जा रहा है. चूहे दोबारा इसके अंदर डेरा न बना पाएं, इसके लिए पानी निकासी की जगह कांच के टुकड़ों को भरा जाएगा.
यह भी पढ़ें - मध्य प्रदेश में एक-एक करके मर गए 10 हाथी, वन विभाग के अधिकारी ने बताई मौत की वजह
केंद्रीय मंत्री ने लिया एक्शन
इस घटना पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संज्ञान लेते हुए पुराने पुल की मरम्मत और एक नए ओवरब्रिज के निर्माण के निर्देश दिए हैं. केंद्रीय मंत्री सिंधिया के निर्देश पर ब्रिज कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया. ब्रिज कॉर्पोरेशन के अधिकारियों द्वारा नए पुल के लिए जगह की भी तलाश की गई. नए पुल के बन जाने से शहर के विस्तार के साथ-साथ यातायात के दबाव को कम करने में मदद मिलेगी. ब्रिज कॉरपोरेशन आगे की स्थिति को संभालने के लिए काम कर रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से