RBI को बम से उड़ाने की धमकी, गवर्नर शक्तिकांत और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग

Written By रईश खान | Updated: Dec 26, 2023, 06:10 PM IST

RBI MPC

मुंबई में स्थित आरबीआई के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है. पुलिस ने इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

डीएनए हिंदी: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है. मेल में मुंबई स्थित आरबीआई के दफ्तर, एचडीएफसी बैंक (HDFC) और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक सहित 11 जगहों पर बम लगाने की बात कही गई है. धमकी देने वालों ने RBI गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, यह धमकी भरा मेल मंगलवार सुबह करीब 10 बजकर 50 मिनट पर आया. इसमें कहा गया कि दोपहर लगभग डेढ़ बजे आरबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक दफ्तरों समेत 11 जगहों पर एक-एक कर बम धमाका किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- क्यों मनाया जाता है वीर बाल दिवस, इस मौके पर क्या बोले PM नरेंद्र मोदी?  

धमकी भरे मेल में क्या लिखा?
धमकी भरे मेल में आगे कहा गया कि 'हमने मुंबई में 11 विभिन्न स्थानों पर बम रखे हैं. RBI ने प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के साथ मिलकर देश में बड़ा घोटाला किया है. इस घोटाले में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कुछ शीर्ष वित्त अधिकारी और प्रसिद्ध मंत्री शामिल हैं. हमारे पास इनके पर्याप्त सबूत हैं. हमारी मांग है कि आरबीआई गवर्नर और वित्त मंत्री अपने पद से इस्तीफा दें, अन्यथा हम धमाका कर देंगे.'

 इस धमकी भरे ईमेल के बाद मुंबई पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और उन सभी जगहों की तलाशी में जुट गई है, जहां बम रखने की धमकी दी गई. एमआरए मार्ग पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.