RBSE Rajasthan Board 12th Result 2022: राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 01, 2022, 02:26 PM IST

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर (RBSE, Ajmer) की ओर से कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के साइंस-कॉमर्स के परिणाम जारी कर दिए गए हैं.

डीएनए हिंदी: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 12वीं कक्षा के साइंस और कॉमर्स के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. बोर्ड प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री ने परिणाम जारी किया. इस दौरान आरपीएससी सचिव मेघना चौधरी भी मौजूद रहीं. बोर्ड ने इस साल भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट या इंटरनेट के काम नहीं करने पर छात्र अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं.

बता दें कि इस साल 12वीं साइंस स्ट्रीम में लगभग 2,32,005 और कॉमर्स स्ट्रीम में 27,339 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं, राजस्थान बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के खत्म होने के 35 दिनों बाद परिणाम को जारी किया गया. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

RBSE 12th Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट

ये भी पढ़ें- UP Board 10th, 12th Result 2022: यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, जानें कब जारी होगा परिणाम

RBSE Result 2022: SMS से ऐसे करें चेक

ये भी पढ़ें- Delhi Air Quality: फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, जानिए क्या होता है AQI?

बता दें कि बोर्ड 10वीं और 12वीं की आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे 15 जून तक जारी करेगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

RBSE 12th Result 2022 Rajasthan board Rajasthan board result Rajasthan board result 2022