Republic Day 2023 Parade Live: कब कहां और कैसे देखें 26 जनवरी की परेड, जानें इसके बारे में सबकुछ

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 26, 2023, 10:34 AM IST

Happy Republic Day Parade Live

Republic Day 2023 Parade Live: गणतंत्र दिवस समारोह को दूरदर्शन समेत कई यूट्यूब चैनल पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा.

डीएनए हिंदीः आज पूरा देश 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत आज सुबह 10:30 बजे से होगी. इस समारोह में देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता का एक अनूठा मिश्रण दिखेगा, जो देश की बढ़ती स्वदेशी क्षमताओं को चित्रित करेगा. समराहो में होने वाले परेड की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाने के साथ होगी. 

अगर आप इस समरोह में शामिल नहीं हो रहे हैं और घर बैठे इसका लाइव टेलीकास्ट देखना चाहते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको बता दें कि गणंत्र दिवस परेड को कई प्लेटफॉर्म पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा जिससे आप आसानी से अपने घरों में बैठकर इसका आनंद ले सकते हैं. 

इन चैनल्स पर होगा लाइव टेलीकास्ट

गणतंत्र दिवस समारोह को दूरदर्शन और प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो के यूट्यूब चैनल पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. इसके साथ ही कई स्थानीय और राष्ट्रीय समाचार स्टेशनों पर भी इसे टेलीकास्ट किया जाएगा. आपको बता दें कि आप 10:30 बजे से इस इवेंट को देख सकते हैं. यह करीब 90 मिनट तक चलेगा और पहली बार इसे कर्तव्य पथ पर आयोजित किया जा रहा है. 

.

इस परेड में 45 हजार लोग शामिल होंगे जिसमें करीब 12 हजार पास बांटे गए हैं और करीब 32 हजार ऑनलाइन बुक हुए हैं. इसके साथ इस बार बैठने के लिए अलग तरह के इंतजाम किए गए हैं और वर्टिकल प्लेटफार्म पर कुर्सियां लगाई गई हैं जिससे पीछे बैठे लोग आसानी से परेड देख सकें. 

ऐसे होगी परेड की शुरुआत

परेड समारोह की शुरुआत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाने के साथ होगी. वह शहीद हुए नायकों को पुष्पांजलि अर्पित कर देश का नेतृत्व करेंगे. इसके बाद, प्रधान मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति परेड देखने के लिए कर्तव् पथ पर बने सलामी मंच की ओर प्रस्थान करेंगे. परंपरा के अनुसार, इसमें  राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, जिसके बाद 21 तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रगान होगा. इसमें सबसे पहले 105-मिमी भारतीय फील्ड गन के साथ 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.