Republic Day Parade 2023: इस बार 1 लाख नहीं 45,000 लोग देखेंगे परेड, कैसे मिलेगा टिकट, क्या है कीमत, यहां जानें पूरी डिटेल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 18, 2023, 09:43 PM IST

Republic Day Parade (File Photo)

R-Day parade 2023: केंद्र सरकार ने वीआईपी सीटों में बड़ी कटौती कर दी है. आम जनता के लिए 32,000 सीट रखी गई हैं.

डीएनए हिंदी: Republic Day Parade News- केंद्र सरकार ने देश के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह (74th Republic Day celebration) की तैयारियां पूरी कर ली हैं. इन तैयारियों के बीच सरकार ने रिपब्लिक-डे परेड (Republic Day Parade 2023) को लेकर बड़ा फैसला लिया है. इस बार 1,00,000 के बजाय 45,000 लोग ही कर्तव्य पथ (Kartavya Path) पर परेड की झलक देख पाएंगे. मोदी सरकार ने बड़े पैमाने पर वीआईपी गेस्ट्स (VIP Guests) की संख्या में कटौती कर दी है, जबकि आम आदमी के लिए 32,000 सीट अलॉट की गई हैं. इस बार भारतीय लोकतंत्र के इस उत्सव में कई नई तरह के इवेंट शामिल किए जा रहे हैं. हालांकि असली आकर्षण सेना और पैरामिलिट्री फोर्सेस की ग्रैंड परेड, विभिन्न राज्यों और मंत्रालयों की अद्भुत झांकियां, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, एक्रोबेटिक मोटरसाइकिल राइड्स और लड़ाकू विमानों का फ्लाई पास्ट ही रहेगा. इसके अलावा विजय चौक पर परंपरागत बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी और पीएम की एनसीसी रैली भी सभी को लुभाएगी.

पढ़ें- Mumbai Metro: पीएम मोदी देंगे मुंबई को नई रफ्तार, जानें METRO LINE 2A, LINE 7 की कीमत और रूट से जुड़ी सभी बात

सेलिब्रेशन में दिखेगा पीएम मोदी का जन भागीदारी विजन

ANI के मुताबिक, रक्षा सचिव गिरिधर अरामाने ने बुधवार को बताया कि गणतंत्र दिवस के पूरे समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के जन भागीदारी विजन की झलक दिखाई देगी. समारोह की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी से होगी और 30 जनवरी को शहादत दिवस के साथ इसका समापन होगा. उन्होंने कहा कि इस बार समारोह INA वेटरंस और उन आदिवासी समुदायों को समर्पित होगा जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में भागीदारी की थी. 

पढ़ें- Finance Ministry Espionage Network: वित्त मंत्रालय में जासूसी कर रहा था ठेके का कर्मचारी, पकड़े जाने पर किया ये बड़ा खुलासा

ये रहेंगे इस बार नए आयोजन

इस बार रिपब्लिक-डे सेलिब्रेशन में कई नए इवेंट्स शामिल किए जा रहे हैं. इनमें मिलिट्री टैटू एंड ट्राइबल डांस फेस्टिवल, वीर गाथा 2.0, वंदे भारतम डांस कॉम्पिटिशन का दूसरा संस्करण, मिलिट्री और कोस्ट गार्ड्स बैंड की नेशनल वॉर मेमोरियल पर परफॉर्मेंस, ऑल इंडिया स्कूल बैंड कॉम्पिटीशन के अलावा बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के दौरान ड्रोन शो व प्रोजेक्शन मैपिंग शामिल हैं.

पढ़ें- 'गलती से खुला दरवाजा' सूर्या से प्लेन का इमरजेंसी गेट खुलने वाले मामले पर पढ़ लीजिए मंत्री सिंधिया का ये बयान

पहली बार ऑनलाइन मिल रहा परेड का टिकट, ऐसे करें बुकिंग

  • 6 जनवरी से केंद्र सरकार ने टिकट के लिए एक पोर्टल एक्टिव किया है.
  • www.aamantran.mod.gov.in पोर्टल पर पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराएं.
  • यह रजिस्ट्रेशन Sign Up for Buying tickets ऑप्शन के लिए कराना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन में मांगी जानकारी देने के बाद मोबाइल ओटीपी से लॉगइन करना होगा. 
  • लॉगइन करने के बाद गणतंत्र दिवस परेड के टिकट ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा.
  • इस ऑप्शन में आपका नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर की डिटेल्स भरनी होंगी.
  • इन डिटेल्स के बाद आधार कार्ड या वोटर कार्ड आदि की तस्वीर अपलोड करनी होगी.
  • ये सब प्रक्रिया करने के बाद पेमेंट ऑप्शन पर जाकर टिकट की कीमत चुकानी होगी.
  • इससे टिकट बुक हो जाएगा, जिसकी हार्डकॉपी आप डाउनलोड कर सकते हैं. 

पढ़ें- IIT Delhi Student Hit-And-Run: दो पीएचडी स्टूडेंट पार कर रहे था सड़क, कुचलकर भाग गई कार, एक की मौत

यह रखी गई है टिकट की कीमत

इस बार टिकट की कीमत 20 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक है. ये कीमत अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से रखी गई है. इसके लिए पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद आपको अपनी कैटेगरी सलेक्ट करनी होगी. उसके बाद उस कैटेगरी की कीमत के हिसाब से ही भुगतान करना होगा. 

पढ़ें- Jaipur News: महिला टीचर बनी हैवान, होमवर्क नहीं करने पर 8 साल के मासूम की फोड़ दी आंख

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.