HP News: कुत्ते को सैर करवा रहे बाप-बेटे को रिटायर्ड पुलिसवाले ने मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 30, 2024, 02:33 PM IST

पुलिस से रिटायर्ड एक शख्स ने अपने निजी बंदूक से कुत्ता टहला रहे बाप-बेटे पर गोली चलाई गई है. इलाज के दौरान बाप की मौत हो गई. गोलीकांड के पीछे इनका कोई पहले जमीनी विवाद बताया जा रहा है.

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के एक उपमंडल के एक गांव में कुत्ते को सैर करवा रहे बाप-बेटे पर पुलिस से रिटायर्ड एक शख्स ने गोली मार दी. दोनों बाप-बेटे को इलाज के लिए जिला के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया. इलाज के दौरान ही पिता की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची, इसके बाद पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. 

जानें पूरा ममाला
ऊना में एक परिवार के कुश सदस्य अपने कुत्ते को सैर करवा रहे थे, रात करीब 8.30 का समय था कि अचानक उनकी एक व्यक्ति के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो जाती है. इस दौरान उपरोक्त व्यक्ति द्वारा अपनी निजी बंदूक से गोली मारकर दो लोगों को घायल कर देता है. जानकारी के मुताबिक थाना अंब के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चुयार में कुबाडछन के रहने वाले 45 साल के राजीव और उनके बेटे 19 साल के आदित्य क़रीब 8:30 बजे अपने पालतू कुत्ते के साथ सैर कर थे. ऐसा आरोप है कि तभी रिटायर पुलिसकर्मी हरदेव के साथ किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई. 

आरोपी हुआ गिरफ्तार
इसके बाद निजी बंदूक द्वारा दोनों बाप-बेटे पर गोली चलाए जाने की जानकारी मिली है. गोलीकांड के पीछे इनका कोई पहले जमीनी विवाद बताया जा रहा है. दोनो घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया है. यहां पर डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया गया है. एक व्यक्ति की हालत नाजुक होने के चलते जिसमें से राजीव को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. फिलहाल इस गोलीकांड की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर घायल है. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया और आगामी कारवाई शुरू कर दी हैं. परिजनों की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.