डीएनए हिंदी: हरियाणा के करनाल जिले में एक राइस मिल ढह गई है. देर रात हुए इस हादसे में अभी तक 4 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 18 लोगों को अस्पताल भेजा गया है. मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लोगों को निकालने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं और मलबे को हटाया जा रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह राइस तीन मंजिला थी. रात के समय राइस मिल के कर्मचारी इसी के अंदर सोते थे. हादसे के वक्त भी वे अंदर ही थे. अब बिल्डिंग गिरने के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और स्थानीय घटनास्थल पर मौजूद है और लोगों को बचाने की कोशिशें जारी हैं. पुलिस इस हादसे के बारे में मिल के मालिक से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें- यूपी में तैयार हुई 61 माफियाओं की लिस्ट, मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह के नाम भी शामिल
प्रवासी मजदूर हैं मृतक
यह शिव शक्ति राइस मिल करनाल जिले के तरावड़ी में स्थित है. करनाल के एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया है कि अभी तक 4 मजदूरों के शव निकाले गए हैं और ये सभी मजदूर प्रवासी हैं. यह भी बताया गया है कि कई दर्जन लोगों को सुरक्षित भी निकाला जा चुका है और लगभग एक दर्जन लोगों को अस्पताल भेजा गया है क्योंकि वे बुरी तरह घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें- TMC नेता मुकुल राय हो गए लापता या दिल्ली में हैं? बेटे के दावे से उठ रहे सवाल
करनाल के डीसी अनीश यादव ने बताया है कि 20 लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा, 120 लोग सुरक्षित रूप से बच गए हैं. हादसे के बाद रात से ही मलबा हटाने और लोगों को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.