Jan Vishwas Yatra में बोले तेजस्वी यादव, 'हम MY ही नहीं BAAP की भी पार्टी हैं'

Written By नीलेश मिश्र | Updated: Feb 20, 2024, 02:21 PM IST

Tejashwi Yadav

RJD Jan Vishwas Yatra: आरजेडी की जन विश्वास यात्रा के पहले ही दिन तेजस्वी यादव ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला था.

हाल ही में सत्ता से बाहर होने वाले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर 'जन विश्वास यात्रा' निकाल रहे हैं. मंगलवार को यात्रा शुरू करने के बाद मुजफ्फरपुर पहुंचे तेजस्वी यादव ने विपक्षियों को आक्रामक अंदाज में जवाब दिया. आरजेडी के MY (मुस्लिम, यादव) समीकरण का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि हम लोग सिर्फ "माई" की ही नहीं बल्कि BAAP की भी पार्टी है. यात्रा शुरू करने से पहले भी तेजस्वी यादव ने जनता दल (यूनाइटेड) के मुखिया और बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला.

मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "लोग बोलते हैं कि हम MY-माय की पार्टी हैं. सुनो, हमारे साथ MY (माय) ही नहीं बल्कि बाप 𝐁𝐀𝐀𝐏 भी है. (𝐁-बहुजन, 𝐀-अगड़े, 𝐀-आधी आबादी और 𝐏 से Poor) और ये सब 𝐀 𝐭𝐨 𝐙 में आते हैं. यहां इस जनसैलाब में देखिए- सभी 𝐀 𝐭𝐨 𝐙 जाति, वर्ग और मज़हब के लोग हैं."


यह भी पढ़ें- मराठों को 10 पर्सेंट आरक्षण देगी महाराष्ट्र सरकार, विधानसभा से पास हुआ बिल


लोग बोलते है कि हम MY- माय की पार्टी है। सुनों, हमारे साथ MY (माय) ही नहीं बल्कि बाप 𝐁𝐀𝐀𝐏 भी है। (𝐁-बहुजन, 𝐀-अगड़े, 𝐀-आधी आबादी और 𝐏 से Poor ) और ये सब 𝐀 𝐭𝐨 𝐙 में आते है।

यहाँ इस जनसैलाब में देखिए- सभी 𝐀 𝐭𝐨… pic.twitter.com/YTfzESdEoM

 

11 दिन चलेगी तेजस्वी की यात्रा
तेजस्वी यादव अपनी इस यात्रा के जरिए 11 दिन में सभी 38 जिलों को कवर करने की कोशिश करेंगे. अपनी 11 दिन की इस यात्रा पर रवाना होने से पहले उन्होंने पूर्जा-अर्चना की और गाय को रोटी खिलाई. इसके अलावा, अपने पिता और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद और माता राबड़ी देवी का आशीर्वाद लिया. अपनी पुत्री कात्यायनी को गोद में लेकर प्यार किया और उसके पैर को अपने माथे पर रखा.


यह भी पढ़ें- सिर्फ 5 फसलों के लिए MSP पर क्यों नहीं माने किसान? समझें पूरी बात


यात्रा पर रवाना होने के पहले तेजस्वी यादव ने कहा, "नीतीश कुमार जी के पास राज्य के लोगों के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है और न ही उनके पास गठबंधन बदलने का कोई कारण था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी जनता के मत को अपने पैर की जूती समझते हैं, जनता उन्हें जवाब देगी. बिहार के लोग आरजेडी पर अपना प्यार लुटा रहे हैं, यही कारण है कि यह लंबे समय से विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी रही है. मैं उनसे आग्रह करने जा रहा हूं कि वे हमें और भी मजबूती से समर्थन दें ताकि हम उनके लिए काम कर सकें."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.