Bihar Politics: बिहार में RJD-JDU में अनबन, क्या BJP महाराष्ट्र की तरह बनाएगी सरकार? तेजस्वी ने दिया जवाब

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 17, 2023, 01:12 PM IST

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार. (तस्वीर-PTI)

बिहार की राजनीति में महागठबंधन के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. रामचरित मानस विवाद पर JDU और RJD के नेताओं के बीच घोर असहमति साफ नजर आ रही है.

डीएनए हिंदी: बिहार की राजनीति में जनता दल यूनाइटेड (JDU) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बीच सियासी अनबन की खबरें आए दिन सामने आ रही हैं. दावा किया जा रहा है कि यह गठबंधन बेहद कमजोर स्थिति में है. इसका अंदाजा विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को भी है. यही वजह है कि बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जब मंगलवार को दावा किया कि बिहार के सियासी हालात जल्द ही महाराष्ट्र की तरह होंगे. उन्होंने कहा कि JDU और RJD के सभी विधायक और सांसद बीजेपी के संपर्क में है. तेजस्वी यादव ने उनके बयान पर पलटवार किया है.

बिहार के उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यागन ने कहा है कि बिहार में महाराष्ट्र जैसी स्थिति नहीं होगी. कभी एक दूसरे के धुर विरोधी रहे RJD और JDU जबसे गठबंधन कर सरकार बनाने में कामयाब हुए हैं, तबसे ही अनबन की खबरें सामने आ रही हैं. यही वजह है कि जब सवाल उठे कि क्या महाराष्ट्र जैसी स्थिति बिहार में होने वाली है तो तेजस्वी यादव ने एक सिरे से इनकार कर दिया.

Abdul Rehman Makki: कौन है अब्दुल रहमान मक्की? भारत में इन बड़े हमलों का आरोपी घोषित हुआ ग्लोबल टेररिस्ट

महाराष्ट्र जैसा बिहार का हाल, तेजस्वी ने कह दी ये हाल

तेजस्वी यादव ने कहा, 'BJP ने कुछ महीने पहले यहां महाराष्ट्र जैसी कोशिश की थी पर यहां उल्टा हो गया.' तेजस्वी यादव ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि बीते साल अगस्त में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़कर आरजेडी का साथ चुन लिया था. उन्होंने मिलकर सरकार बना ली. महागठबंधन की नई सरकार अब बीजेपी के लिए चुनौतियां पेश कर रही है.

राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, होशियारपुर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर करीब पहुंचा शख्स

RJD-JDU के बीच क्या चल रही है सियासी अबनन

हाल के दिनों में नेताओं के बीच बयानबीजी से दोनों दल टकराव के रास्ते पर दिखाई दे रहे हैं. दोनों सत्ताधारी दलों के बीच टकराव की स्थिति राज्य के शिक्षा मंत्री और राजद नेता चंद्रशेखर की वजह से पैदा हुई है. उन्होंने रामचरितमानस के बारे में एक विवादित टिप्पणी की है, जिसके बाद से ही हंगामा बरपा है. JDU के कुछ नेताओं को चिंता है कि BJP राजनीतिक लाभ उठाने के लिए शिक्षा मंत्री की टिप्पणी को तूल देने की की कोशिश में लगी है. इसके मद्देनजर जदयू मंत्री के खिलाफ कार्रवाई के पक्ष में है, लेकिन RJD गठबंधन सहयोगी के सुझाव पर अमल नहीं करते हुए मामले को संभलने में जुट गई है.

'तेजस्वी यादव को है गठबंधन पर भरोसा, नीतीश से नहीं मिलेगा धोखा'

तेजस्वी यादव का कहना है कि आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच बेहतर तालमेल है. ऐसी स्थिति में सियासी अनबन की खबर सामने नहीं आने वाली है. मंत्री के विवादित बयान पर जब तेजस्वी यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'संविधान में सभी धर्मों के लिए समान सम्मान की बात है. हमारे लिए संविधान एक पवित्र पुस्तक की तरह है. ऐसे मुद्दों पर बहस करने से गरीबी, बेरोजगारी जैसी समस्याओं को हल करने में कोई मदद नहीं मिलेगी. उन्होंने RJD और JDU के बीच किसी भी तरह की तकरार होने वाली खबरों को खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि यह बीजेपी की सुनियोजित साजिश है. (इनपुट: PTI)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.