'पटना इस्कॉन मंदिर में होता है नाबालिग बच्चों का शोषण', तेजप्रताप यादव ने लगाए गंभीर आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 09, 2024, 10:16 AM IST

Tej Pratap Yadav

इस्कॉन मंदिर इन दिनों सुर्खियों में है. बिहार के पटना में मौजूद इस्कॉन का ये मंदिर विवादों में छाया हुआ है. मंदिर के प्रांगन में रविवार की रात वहां जमकर मार-पीट की घटना हुई. वहीं तेज प्रताप यादव ने इस्कॉन पर बड़ा आरोप लगाया है.

लालू यादव के बड़े बेटे और RJD विधायक तेज प्रताप यादव ने इस्कॉन मंदिर के लोगों पर बड़ा आरोप लगाया है. इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि 'मैंने पहले भी मंदिर में चल रहे घिनौने कामों का खुलासा किया था, जो आज सार्वजनिक रूप से सबके सामने आ गया है, पहले ही मेरी बातों को गंभीरता से लिया गया होता तो आज ऐसी नौबत नहीं आती.'

उन्होंने आगे कहा कि 'नाबालिक बच्चों के साथ शोषण और यहां चल रहे काले कारनामो की एक लंबी लिस्ट है जिसके आरोपित बने इस्कान पटना के अध्यक्ष और दूसरे लोगों का इस मामले को लेकर अब पर्दाफाश हो चुका है. हालांकि अभी भी इसे दबाने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन मैं इसपे लगातार आवाज उठाता रहूंगा. सरकार और इस्कान के गवर्निंग बॉडी कमीशन से मांग है कि ऐसे घिनौने काम करने वालों पर फौरन कार्रवाई की जाए.'

क्या है पूरा मामला 
इस्कॉन मंदिर इन दिनों सुर्खियों में है. बिहार के पटना में मौजूद इस्कॉन का ये मंदिर विवादों में छाया हुआ है. मंदिर के प्रांगन में रविवार की रात वहां जमकर मार-पीट की घटना हुई. दरअसल पुजारियों का दो गुट आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान कई पुजारी घायल हो गए. साथ ही वहां मौजूद दर्शन करने आई भीड़ में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, और भगदड़ मच गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एक गुट के पुजारियों को पकड़कर थाने ले जाया गया. पुलिस के प्रयासों के बाद मंदिर प्रांगण में शांति का माहौल बनाया गया. आगे स्थिति खराब न हो इसके लिए पुलिस की ओर से लगातार गश्त लगाया जा रहा है.  


ये भी पढ़ें-CM योगी की रैलियों से BJP को हुआ बंपर फायदा! जम्मू और हरियाणा में उनकी जनसभाओं वाली सीटों से पार्टी को मिली बढ़त  


तेज प्रताप ने इससे पहले भी इस्कॉन मंदिर पर लगाया था आरोप 
तेज प्रताप यादव इससे पहले भी इस्कॉन मंदिर पर कई आरोप लगा चुके हैं. इससे पहले तेज प्रताप ने मंदिर प्रबंधन के चार लोगों के नाम का जिक्र करते हुए उनपर वहां का माहौल खराब करने का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि 'मंदिर परिसर में महिलाओं का शोषण होता है. आठ साल के बच्चे का साथ घटना हुई जो चौंकाने वाली है. मेरे पास सभी तथ्य हैं.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.