'चुनाव आते ही सेना पर हमला कराती है BJP, अब किसी देश पर होगा हमला', नीतीश के मंत्री के विवादित बोल से मचा बवाल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 18, 2023, 10:04 AM IST

आरजेडी नेता और नीतीश सरकार में मंत्री सुरेन्द्र यादव के विवादित बयान से बवाल मच गया है. बीजेपी ने इसे लेकर सीधे मुख्यमंत्री पर हमला बोला है.

डीएनए हिंदीः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. उनके कई मंत्रियों के विवादित बयानों को लेकर सरकार की फजीहत हो रही है. नीतीश सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव (Surendra Prasad Yadav) ने विवादित बयान दिया है. जिसे लेकर बीजेपी आगबबूला हो उठी है. सुरेन्द्र यादव ने कहा कि 'जब भी चुनाव आता है, बीजेपी आर्मी पर हमला करवाती है. लेकिन इस बार किसी देश पर हमला करवा सकती है.'  

बयान पर मचा बवाल
सुरेन्द्र यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सुपड़ा साफ हो जाएगा. हालांकि जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि बीजेपी ने कब-कब सेना पर हमला कराया और अगला हमला किस देश पर होगा तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया. 

बीजेपी ने बोला हमला
सुरेन्द्र यादव के बयान पर बीजेपी ने हमला बोला है. बीजेपी ने निखिल आनंद ने कहा कि आरजेडी के तरकश में एक से एक तीर मौजूद हैं, जो समय-समय पर बिहार की पूरी दुनिया में फजीहत करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुरेंद्र यादव की बात पर उन्हें हंसी आती है कि बीजेपी चुनाव से पहले किसी देश पर हमला करवाएगी. 
 
लालू और तेजस्वी के करीबी है सुरेंद्र यादव
बता दें कि गया के बेलागंज से आठ बार विधायक रहे सुरेंद्र यादव को लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव का बेहद करीबी माना जाता है. साल 1998 में सांसद रहते हुए उन्‍होंने तत्‍कालीन उपप्रधानमंत्री लालकृष्‍ण आडवाणी के हाथ से महिला आरक्षण बिल छीनकर फाड़ दिया था. सुरेंद्र यादव की दबंग छवि के विधायक हैं. वे दो बार जनता दल और पांच बार आरजेडी से विधायक रह चुके हैं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.