Noida से मसूरी घूमने आए पर्यटकों के साथ दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरने से 2 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

अनामिका मिश्रा | Updated:Sep 13, 2024, 01:35 PM IST

आज तड़के सुबह 5 बजे मसूरी रोड पर पर्यटकों की कार खाई में गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है वहीं, चार लोग घायल हुए हैं.

शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे उत्तर प्रदेश के नोएडा से मसूरी घूमने आए पर्यटकों की कार का नियंत्रण बिगड़ गया और वह खाई में गिर गई. इस हादसे में मौके पर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस और SDRF ने घायलों को बचाकर देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराया है. मसूरी पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 13 सितंबर 2024 को सुबह 5 बजे के करीब मसूरी रोड पर ऋषि आश्रम के पास शिवालिक मैगी प्वाइंट के मोड़ पर हुई. कार में कुल 6 लोग सवार थे और सभी नोएडा से मसूरी घूमने आए थे.

हादसे में 2 पर्यटकों की मौत 

13 सितंबर 2024 की सुबह लगभग 5 बजे, कोतवाली मसूरी पुलिस ने बताया कि UP-46M/6977 नंबर की टाटा टियागो कार ऋषि आश्रम के पास शिवालिक मैगी प्वाइंट मोड पर गहरी खाई में जा गिरी. सूचना मिलने पर पुलिस ने फायर सर्विस और एसडीआरएफ को सूचित किया और मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कार में फंसे 6 व्यक्तियों को बाहर निकाला गया. ये लोग नोएडा से मसूरी घूमने आए थे. हादसे में 2 की मौत हो गई और 4 घायल हुए, जिन्हें दून अस्पताल भेजा गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.


ये भी पढ़ें-CJI के घर PM Modi के गणेश पूजन पर विवाद, कांग्रेस ने साधा निशाना, बीजेपी ने भी उठाए सवाल


मृतक और घायलों की जानकारी:

मृतक:

घायलों:

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Mussoorie news Noida News Today Best Tourist Place