डीएनए हिंदी: उत्तराखंड के रुड़की में एक स्टील फैक्ट्री में बॉयलर फटने से जोरदार धमाका हुआ है. इस धमाके की चपेट में आने से 15 कर्मचारी झुलस गए. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग हैरान रह गए और पलक झपकते धुआं और आग की लपट दिखने लगी. घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप है. बताया जा रहा है कि बिना पुलिस को सूचना दिए ही घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए मुजफ्फरनगर भेज दिया गया. पुलिस ने फिलहाल घटनास्थल का मुआयना किया है और जांच के लिए फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए हैं. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के मालिकों ने सुबह तक पुलिस को सूचना नहीं दी थी जबकि घटना देर रात हुई.
बताया जा रहा है कि धमाके के बाद घायल कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के लिए आसपास के अस्पताल में भर्ती कराने के बजाय तुरंत गाड़ी से मुजफ्फरनगर भेज दिया गया. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची तब तक घायल कर्मचारी दूसरी जगह भेजे जा चुके थे. स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामले की शुरुआती जांच की जा रही है और इसके आगे की दिशा तय होगी. फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की भी जांच की जाएगी. अगर किसी स्तर पर लापरवाही बरती गई है तो कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: स्कूल-कॉलेज, दफ्तर और सड़क, नोएडा में क्या-क्या है बंद, जानें सबकुछ
फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
फैक्ट्री प्रबंधन पर पुलिस को सूचना नहीं देने का भी आरोप है. स्थानीय मीडिया में पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कुछ लोगों ने धमाके की आवाज सुनी थी जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को जानकारी दी गई और टीम पहुंची. बताया जा रहा है कि मालिकों ने किसी तरह की कानूनी फेरे में फंसने से बचने के लिए घायलों को तत्काल ही दूसरे शहर रवाना कर दिया था. पुलिस का कहना है कि घटना देर रात की है लेकिन फायर ब्रिगेड और पुलिस को जानकारी तड़के सुबह ही हुई.
यह भी पढ़ें: लारेंस बिश्नोई गैंग ने की कनाडा में गैंगस्टर सुक्खा की हत्या, नए दावे से मची सनसनी
मुंडियाकी थाना प्रभारी ने दिया जांच का भरोसा
जानकारी के अनुसार मुंडियाकी गांव में गायत्री स्टील्स नाम से फैक्ट्री संचालित होती है. फैक्ट्री में सरिया बनाने का काम किया जाता है. मुंडियाकी थाना प्रभारी का कहना है कि हमने घटना वाली जगह का मुआयना किया है और फॉरेंसिक साक्ष्य भी जुटाए हैं. अब तक किसी कर्मचारी की ओर से शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. अगर शिकायत दर्ज कराई जाती है तो उस आधार पर भी जांच होगी. फिलहाल फैक्ट्री में सुरक्षा नियमों के पालन और उपकरणों की मौजूदगी की भी जांच करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.