दिल्ली आबकारी मामले (Delhi Liquor Policy Case) को लेकर प्रदेश के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आज भी कोर्ट से राहत नहीं मिली है. दिल्ली में मौजूद राउज एवेन्यू कोर्ट (rouse avenue court) ने सीएम केजरीवाल की याचिका को लेकर ऑर्डर को सुरक्षित रख लिया है. साथ ही सीएम केजरीवाल के द्वारा कोर्ट में वो याचिका भी दाखिल की गई थी, जिसमें केजरीवाल की मेडिकल जांच के समय उनकी पत्नी की मौजूदगी की बीत कही गई थी. इस मामले को लेकर भी कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है.
यह भी पढ़े- Updates: IMD ने दी खुशखबरी! Delhi-NCR समेत उत्तर भारत में इस दिन होगी बारिश, तारीख नोट कर लीजिए
न्यायिक हिरासत की अवधि तीन जुलाई तक बढ़ी
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी मामले से संबंधित धनशोधन केस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका का निर्णय सुरक्षित रखा है. इस मामले की सुनवाई करते हुए स्पेशल जज न्याय बिंदु ने याचिका पर आरोपी पक्ष और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की सारी दलीलें सुनीं. दलीलें सुनने के बाद निर्णय को सुरक्षित रख लिया गया. कोर्ट की तरफ से बुधवार को इस केस को लेकर अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ा दी गई. आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरंविद केजरीवाल को उनकी न्यायिक हिरासत का समय खत्म होने की स्थिति में कल वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा कोर्ट की सुनवाई में शामिल हुए थे. इस बीच स्पेशल जज न्याय बिंदु ने उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर तीन जुलाई तक कर दिया है.
(With PTI Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से