Rozgar Mela: 71 हजार युवाओं को आज मिली नौकरी की सौगात, रोजगार मेले में PM मोदी ने सौंपे नियुक्ति पत्र

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 20, 2023, 12:56 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पारदर्शी तरीके से भर्ती और पदोन्नति युवाओं में भरोसा जगाती है.

डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को रोजगार मेला (Rizgar Mela) के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्‍त करीब 71 हजार कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि रोजगार मेला हमारे सुशासन की पहचान बन गया है और यह हमारे वादों को निभाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का वसीयतनामा है.  

पारदर्शी भर्तियां भरोसा जताती हैं- PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पारदर्शी तरीके से भर्ती और पदोन्नति युवाओं में भरोसा जगाती है. ये पारदर्शिता बेहतर तरीके से उन्हें प्रतियोगिता में उतरने के लिए प्रेरित करती है. हमारी सरकार इसी दिशा में निरंतर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि व्यापार-कारोबार की दुनिया में कहा जाता है कि कंज्यूमर इज ऑलवेज राइट. वैसे ही शासन व्यवस्था में हमारा मंत्र होना चाहिए सिटीजन इज ऑलवेज राइट. 

ये भी पढ़ेंः 'मैं बता सकता हूं एलजी कौन है', CM केजरीवाल को LG वीके सक्सेना की चिट्ठी

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में व्यापक स्तर पर आधारभूत संरचना के विकास से रोजगार के लाखों अवसर बने हैं. आधारभूत संरचना में 100 लाख करोड़ का निवेश रोजगार की अपार संभावनाओं के द्वार खोल रहा है. तेजी से आगे बढ़ते हुए भारत में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर लगातार बन रहे हैं. जब विकास तेजी से होने लगता है तब स्वरोजगार के अवसर अनगिनत मात्रा में बढ़ने लगते है. आज स्वरोजगार का क्षेत्र बहुत आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार, एनडीए और भाजपा शासित राज्यों में भी लगातार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. निरंतर हो रहे ये रोजगार मेले अब हमारी सरकार की पहचान बन गए हैं. ये दिखाता है कि किस तरह हमारी सरकार जो संकल्प लेती है, उसे सिद्ध करके दिखाती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

PM Narendra Modi Rojgar Mela PM Modi Rozgar Mela