UP में BJP-RSS की बैठक रद्द, CM और डिप्टी सीएम को होना था शामिल, जानिए कब होगी मुलाकात

अनामिका मिश्रा | Updated:Jul 20, 2024, 08:02 AM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद उत्तर प्रदेश में पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं के साथ होने वाली सरकार की बैठक रद्द हो गई. ये बैठक शनिवार (20 जुलाई) और रविवार (21 जुलाई) को होनी थी.

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आरएसएस के नेताओं के बीच को होने वाली बैठक रद्द हो गई है. ये बैठक शनिवार (20 जुलाई) और रविवार (21 जुलाई) को होनी थी. जानकारी के अनुसार, ये मीटिंग आरएसएस के सह सरकार्यवाहक अरुण कुमार की मौजूदगी में होनी थी. अब इस मीटिंग को रीशेड्यूल किया जाएगा. 

इन सभी को रहना था मौजूद
इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल जैसे वरिष्ठ नेताओं को शामिल होना था. इसी वजह से केशव प्रसाद मौर्य का प्रयागराज दौरा भी टल गया था. संघ की तरफ से इस बैठक में सह सरकार्यवाह अरुण कुमार और क्षेत्रीय स्तर के कुछ पदाधिकारियों को शामिल होना था. 


ये भी पढ़ें-Weather Report: Delhi-NCR में रूठा मानसून, उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, जानें कब बदलेगा मौसम का मिजाज


 

इन मुद्दों पर हो सकती थी चर्चा 
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से ही उत्तर प्रदेश की बीजेपी में इन दिनों घमासान की स्थिति बनी हुई है. चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन खराब रहा. 80 सीटों में बीजेपी सिर्फ 33 सीटें ही जीत पाई थी. इसके अलावा यूपी में पार्टी के जमीनी हालात को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, इन्हीं सब बातों पर मंत्रणा करने के लिए बैठक बुलाई गई थी. ऐसे में इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा था लेकिन, कुछ कारणों से मीटिंग रद्द कर दी गई. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

rss meeting rss up govt meeting UP News Lucknow RSS Arun Kumar rss lucknow visit bjp leaders CM Yogi