मणिपुर में हिंसा (Manipur Violence) का दौर डेढ़ साल से ज्यादा से जारी है. अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भी इस पर चिंता व्यक्त करते हुए मोदी सरकार (Modi Government) को घेरा है. आरएसएस ने कहा कि 19 महीने से हिंसा जारी है और इसका समाधान नहीं खोजा जा सका, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. बता दें कि जिरीबाम इलाके में पिछले दिनों हुई हिंसक घटनाओं के बाद अब तक तनाव का माहौल बना है. तनाव को देखते हुए पूरे प्रदेश में जगह-जगह पर पुलिस और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
'केंद्र और राज्य सरकार जल्द निकाले समाधान'
आरएसएस (RSS) ने मणिपुर में जारी हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि 19 महीनों बाद भी इसका समाधान नहीं ढूंढ़ पाना दुखद है. संघ ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मणिपुर में जारी हिंसा का दौर अब तक खत्म नहीं हो सका है. केंद्र और राज्य सरकारों को इसका जल्द से जल्द शांतिपूर्ण समाधान खोजना चाहिए. राज्य में हिंसा हो रही है. इस हिंसा से बच्चे और महिलाएं प्रभावित हैं. यह सब देखना दुखद है. लाखों लोग इस हिंसा से प्रभावित हैं और बेकसूर लोगों की जान जा रही है.'
यह भी पढ़ें: मुझसे पंगा मत लेना नहीं तो', 83 साल के शरद पवार ने भरी हुंकार, बागियों पर कही ये बात
मणिपुर के हालात पर संघ ने चिंता जताई
मणिपुर के हालात पर संघ ने चिंता जताते हुए कहा कि यह हिंसा कायरतापूर्ण हरकत है. उन्होंने कहा, 'मणिपुर में हुई हिंसा की वजह से लाखों लोगों की जान चली गई है. इस हिंसा में अब तक कई बेकसूर लोगों की जान चली गई है और पूरे प्रदेश में भय का माहौल व्याप्त है.' संघ ने मणिपुर हिंसा में महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाए जाने की निंदा करते हुए कहा कि यह क्रूरता है. इस तरह की हिंसा मानवता के सिद्धांतों के खिलाफ है.
यह भी पढ़ें: क्या होता है ग्रैप 4? जिसे आज दिल्ली में किया गया लागू, जानें ये आपकी लाइफ को कैसे करेगा प्रभावित
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.