दिल्ली सचिवालय में हो रही आम आदमी पार्टी और बीजेपी की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. हंगामा तब शुरू हुआ जब बीजेपी विधायक मुख्यमंत्री आतिशी के साथ जारी बैठक को छोड़कर जाने लगे. दरअसल, दिल्ली सचिवालय में बस मार्शल की नौकरी पर चर्चा को लेकर बैठक आयोजित की गई थी. इस दौरान बीजेपी विधायक मीटिंग को छोड़कर जाने लगे तो मार्शल्स ने उन्हें रोक लिया.
दोनों पक्षों के बीच हुआ हंगामा
बस मार्शल के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की सरकार और विपक्ष के बीच चल रही बैठक में हंगामा हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी के विधायकों ने मुख्यमंत्री आतिशी से मिलने का समय मांगा था. लेकिन सरकार ने इस बैठक में बस मार्शल्स और विधायकों को भी बुलाया था. इसी बात पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार हो गई.
ये भी पढ़ें-नाबालिग के अपहरण और हत्या के बाद बंगाल में बवाल, BJP ने ममता सरकार पर दागे सवाल
वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में हुए हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायर हो रहा है. इस वीडियो में दोनों पक्षों को आपस में बहस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में एक नेता के सामने बस मार्शल्स हाथ जोड़कर कुछ कहते दिख रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.