वक्फ बिल की बैठक में हंगामा, BJP सांसद की टिप्पणी से नाराज विपक्ष ने किया वॉकआउट

| Updated: Oct 15, 2024, 03:12 PM IST

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा करने के लिए संयुक्त समिति की बैठक हुई, जिसमें विवाद हो गया. दरअसल, विपक्ष के सांसदों ने भाजपा के एक सदस्य के ऊपर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगाया.

Waqf Bill: वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर चर्चा के लिए संसद की संयुक्त समिति की बैठक  आयोजित की गई, जिसमें एक बार फिर विवाद हो गया. विपक्षी सांसदों ने बैठक के दौरान BJP के एक सदस्य पर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया. साथ ही इसका विरोध करते हुए बैठक से वॉकआउट कर दिया.

बैठक के दौरान हंगामा
सूत्रों के मुताबिक, कल्याण बनर्जी, संजय सिंह, गौरव गोगोई, ए राजा, मोहम्मद अब्दुल्ला और अरविंद सावंत सहित कई विपक्षी नेता मंगलवार की बैठक से बाहर निकल गए. उनका आरोप था कि BJP के एक सदस्य ने अपमानजनक टिप्पणी की थी. इस घटना के बाद विपक्षी नेताओं ने बैठक से बाहर आकर विरोध करने लगे. करीब 1 घंटे तक बैठक से बाहर रहे और फिर विपक्षी सदस्य वापस लौट आए. इस दौरान भाजपा सदस्यों ने आरोप लगाया कि विपक्षी सांसद समिति के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे. ये घटना लगातार दूसरे दिन भी हुई, जिससे समिति की बैठक में खींचतान बनी रही.


ये भी पढ़ें- हत्याकांड में इस्तेमाल पिस्टल पुलिस ने की बरामद, ब्लैक बैग से निकलेंगे कई राज़


इससे पहले बैठक में भी हुआ था हंगामा 
इस बैठक में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रतिनिधि महमूद मदनी भी मौजूद थे. उन्होंने वक्फ विधेयक में प्रस्तावित संशोधनों का विरोध जताते हुए कहा कि उनका संगठन इन बदलावों के खिलाफ है. इससे पहले, 14 अक्टूबर को हुई बैठक का भी विपक्ष के सांसदों ने बहिष्कार किया था. उन्होंने उस दिन आरोप लगाया कि समिति नियमों के अनुसार कार्य नहीं कर रही है. इसे लेकर वे लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष मुद्दा उठाएंगे. वक्फ बिल पर जनता की राय लेने के लिए समिति ने पूरे देश से सुझाव मांगे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.