अयोध्‍या के हनुमानगढ़ी में साधु की हत्या, मंदिर परिसर में धारदार हथियार से हुआ हमला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 19, 2023, 11:37 AM IST

Hanuman garhi temple sadhu murer

UP Crime News: ​​​​​​​पुलिस ने बताया कि हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रवेश द्वार के पास बने कमरे में साधु राम सहारे रहते थे. जहां खून से खून से लथपथ उनकी लाश मिली.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के हनुमानगढ़ी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब मंदिर परिसर में एक युवा साधु की लाश मिली. 30 साल के साधु की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई. गुरुवार सुबह घटना के बारे में पता चलने पर इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक साधु राम सहारे दास हनुमानगढ़ी की बसंतिया पट्टी के संत दुर्बल दास के शिष्य थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सूचना मिलते ही आईजी और एसएसपी सहित पुलिस के अन्‍य अफसर हनुमानगढ़ कैंपस में पहुंचे. पुलिस ने बताया कि वारदात के समय मंदिर परिसर के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे. घटना के बाद से मंदिर में रहने वाला दूसरा युवक गायब है. उस पर हत्या का शक जताया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अंबेडकरनगर के भीटी में 10 बीघा जमीन को लेकर मृतक के साथ विवाद चल रहा था.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद को मिलेगी RAPIDX ट्रेन की सौगात, कल बंद रहेंगे ये रास्ते, जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी  

मंदिर के कमरे में साधु की मिली लाश
पुलिस ने बताया कि हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रवेश द्वार के पास बने कमरे में साधु राम सहारे रहते थे. गुरुवार सुबह जब एक साधु जब उन्हें जगाने के लिए कमरे में गया तो राम सहारे खून से लथपथ पड़े थे. यह देखकर वह घबरा गया और शोर मचाकर सबको बुला लिया. उसके गले पर गहरे धारदार हथियार के निशान थे.

मंदिर के पुजारियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पुलिस फोरेंसिक टीम को लेकर पहुंच गई. पुलिस मंदिर में रहने वाले सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.