डीएनए हिंदी: सहारा ग्रुप के संस्थापक सुब्रत रॉय का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने लंबी बीमारी के बाद आज मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. सुब्रत रॉय का मुंबई के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था. जानकारी के मुताबिक, उनका पार्थिव शरीर उनके गृह जिले यूपी के लखनऊ में बुधवार (15 नवंबर) को लाया जाएगा. सुब्रत राय के निधन के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दुःख जताते हुए प्रतिक्रिया दी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दुःख जताया है.
सुब्रत रॉय सहारा का जन्म 10 जून 1948 को हुआ था. वो भारत के प्रमुख कारोबारी और सहारा इंडिया परिवार के फाउंडर थे. उन्हें देशभर में 'सहाराश्री' के नाम से जाना जाता था. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा कि सहारा श्री सुब्रत रॉय जी का निधन उत्तर प्रदेश और देश के लिए भावात्मक क्षति हैं क्योंकि वो एक अति सफल व्यवसायी के साथ-साथ एक ऐसे अति संवेदनशील विशाल हृदयवाले व्यक्ति भी थे. जिन्होंने अनगिनत लोगों की सहायता की उनका सहारा बने.भावभीनी श्रद्धांजलि. समाजवादी पार्टी ने शोक जताते हुए कहा कि सहाराश्री सुब्रत रॉय जी का निधन अत्यंत दुखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को ये असीम दुख सहने का संबल प्राप्त हो. भावभीनी श्रद्धांजलि.
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली की जहरीली हवा से बिगड़ी सोनिया गांधी की तबीयत, कुछ दिनों के लिए जयपुर शिफ्ट हुईं
लंबे समय से बीमार थे सुब्रत रॉय
सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय मुंबई के अस्पताल में भर्ती थे, वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. सहारा समूह की ओर से बताया गया कि सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय का कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट से जान गई है. 12 नवंबर को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के कोकीलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने 14 नवंबर को रात के साढ़े 10 बजे आखिरी सांस ली.
ये भी पढ़ें: Canada: कनाडा में दिवाली सेलिब्रेशन कर रहे लोगों पर खालिस्तान समर्थकों ने किया हमला, पत्थरबाजी की और नारे लगाए
सुब्रत रॉय ने की थी इंजीनियरिंग की पढ़ाई
बिहार के अररिया जिले में सुब्रत रॉय ने शुरुआती शिक्षा कोलकाता में ली थी. उन्होंने गोरखपुर के एक सरकारी कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. सुब्रत रॉय ने अपना पहला कारोबार गोरखपुर से ही शुरू किया. एक छोटे से शहर से बिजनेस शुरू करने वाले सुब्रत राय ने दुनिया भर में अपना कारोबार फैला लिया. बताया जाता है कि 1978 में सहारा की शुरुआत के समय सुब्रत रॉय की जेब में महज 2000 रुपये ही थे. इंडिया टुडे ने एक सर्वे में सुब्रत का नाम भारत के 10 शक्तिशाली व्यक्तियों में बताया था. पुणे वॉरियर्स इंडिया, ग्रॉसवेनर हाउस, एमबी वैली सिटी, प्लाजा होटल, ड्रीम डाउनटाउन होटल के मालिक सुब्रत ने कामयाबी की हर ऊंचाई को छुआ.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए