Sakat Chauth Moon Rise Time: चंद्रमा देखकर ही खुलेगा व्रत, जानिए किस समय दिखेगा दिल्ली-NCR में चांद

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 10, 2023, 09:40 PM IST

इस दिन है सकट चौथ, जानिए शुभ मुहूर्त

sakat chauth 2023: सकट चौथ का व्रत आज रखा गया है. इसमें निर्जला व्रत रखने के बाद रात में चंद्रमा देखकर ही अर्घ्य देने के बाद कुछ खाया जाता है.

डीएनए हिंदी: Delhi Moon Rise Time Today- आज पूरे देश में सकट चौथ (Sakatr Chauth Vrat 2023) का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन व्रत रखा जाता है, जिसमें माताएं पूरा दिन बिना अन्न-जल ग्रहण किए रहती हैं. शाम को चंद्रमा देखने के बाद अर्घ्य देकर ही व्रत खोला जाता है और कुछ भी खाया या पिया जाता है. ऐसे में सभी की निगाह मंगलवार शाम से ही आसमान में लगी हुई है कि चांद निकलने पर व्रत को पूर्ण किया जाए. इसे संकष्टी चतुर्थी या तिलकुटा चौथ भी कहा जाता है. 

दिल्ली और आसपास के इलाकों में इस समय होंगे चांद के दर्शन

देश के अन्य हिस्सों में इस समय दिखेगा चांद

चांद के दर्शन के बाद करते हैं ये काम

चांद के दर्शन करते समय माताएं शकरकंद, दूर्वा, गुड़ और तिल के लड्डू का अर्घ्य देकर पूजा करती हैं. दूसरे दिन सुबह सकट माता पर चढ़ाए पकवानों का प्रसाद बांटा जाता है. सकट व्रत की अहमियत करवा चौथ व्रत के ही बराबर है. करवा चौथ जहां सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए रखती हैं, वहीं सकट व्रत को माताएं अपनी संतान की लंबी आयु की इच्छा लेकर रखती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Sakat Chauth Sakat Chauth 2023 Sakat Chauth Vrat 2023 Sakat Chauth Vrat Delhi Moon rise timing today