Salman Khan Firing Case: सलमान खान के घर फायरिंग मामले में छठे आरोपी को कोर्ट ने सुनाया ये फैसला, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से था संबंध

| Updated: May 16, 2024, 12:47 PM IST

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर हुई फायरिंग में छठे आरोपी को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया गया. इस आरोपी का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है.

पिछले दिनों बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर हुई गोलीबारी को लेकर जांच जारी है. इस मामले में पुलिस ने छठे आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. इस आरोपी का नाम हरपाल सिंह है. मंगलवार को पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी हरियाणा के फतेहाबाद का रहने वाला है. मुंबई अपराध शाखा की एक टीम ने सोमवार शाम को आरोपी को उसके गृहनगर से गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि हरपाल सिंह को मंगलवार तड़के मुंबई लाया गया और कोर्ट में पेश किया गया. 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य 
पुलिस के मुताबिक, ये आरोपी हरपाल सिंह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है. कोर्ट ने आरोपी को 9 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. हरपाल सिंह 22 मई तक पुलिस रिमांड में रहेगा. पुलिस ने बताया कि सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग में इसका अहम रोल था. हरपाल ने आरोपी नंबर पांच मोहम्मद रफीक चौधरी को 5 लाख रुपये भी दिए थे. 


यह भी पढे़- US: व्हाइट हाउस में गूंजा ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा’, तीखे गोलगप्पों ने लूटी महफिल


आरोपी नंबर पांच से है सीधा संबंध
पहले हरपाल ने मोहम्मद रफीक चौधरी को हरियाणा बुलाया और फिर उसे पांच लाख रुपये दिए थे. बाद में यही पैसा चौधरी ने शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल को दिए थे. पुलिस ने बताया की जब हम पांचवें अरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी की तलाश कर रहे थे तभी हरपाल का नाम सामने आया था. जिसके बाद हरपाल को अरेस्ट किया गया है. बता दें कि हरपाल को जज बीडी शेलके की कोर्ट में पेश किया गया. 

9 दिन की पुलिस रिमांड पर हरपाल

रिमांड के दौरान पुलिस इस बात की जांच करेगी कि हरपाल सिंह को पैसे किसने दिए थे. उसने उस पैसे का इस्तेमाल कहां-कहां किया. कोर्ट ने आरोपी को 9 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. मोहमद रफीक ने पुलिस को पूछताछ में 4 लोगों के नाम बताए हैं. उनमे से एक को अरेस्ट किया गया है. बाकी तीन आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.