Salman Khan Threat: 'मूसेवाला जैसा कर देंगे हाल', धमकी के बाद सलमान खान के घर पहुंची मुंबई पुलिस

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 06, 2022, 12:25 PM IST

सलमान खान को धमकी भरा लेटर भेजा गया है.

सलमान खान और सलीम खान के नाम से एक धमकी भरा लेटर सामने आया है. इसके बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.  

डीएनए हिंदीः बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को धमकी भरा लेटर मिलने के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है. आज मुंबई पुलिस की एक टीम सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची है. बता दें कि कल सलमान खान को धमकी मिली थी कि उनको भी सिद्धू मूसेवाला की तरह मार दिया जाएगा. बता दें कि सलमान खान के पिता सलीम खान रविवार को सुबह जब जॉगिंग पर गए तो जहां वह बेंच पर बैठे थे, वहां पर उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक पत्र उन्हें मिला. पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है.

'मूसेवाला जैसा होगा हाल'
धमकी भरे पत्र में लिखा था, 'सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्द तुम्हारा हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा.'  मामले में मुंबई की बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी. पुलिस ने आईपीसी के सेक्शन 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया था. 

ये भी पढ़ेंः Moose Wala Murder: मूसेवाला हत्याकांड में हुई 8 शूटर्स की पहचान, जानें कौन कितना खूंखार

लॉरेंस ने दी थी धमकी
आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. ध्यान देने वाली बात यह है कि हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया है जिसके चलते उसे इस केस की जांच में मुख्य आरोपी भी माना जा रहा है. 

सलमान को लेकर अलर्ट हुई मुंबई पुलिस
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान को धमकी भरा लेटर मिलने से पूरे बॉलीवुड में हलचल मच गई है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक, सभी लोग सलमान खान को लेकर काफी चिंतित हैं. सोमवार को मुंबई पुलिस की टीम सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची है.

ये भी पढ़ेंः KTR  ने पीएम मोदी से पूछे सवाल- बीजेपी के कट्टरपंथियों की गलती पर भारत क्यों मांगे माफी?

.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.